कम बजट में पूरा होगा फॉरेन ट्रिप का सपना, सस्ते में कर सकते हैं सैर
अगर आप घूमने के शौकीन हैं और विदेश जाने का प्लान बना रहे हैं
तो ये खबर बिल्कुल आप के काम की है
हमें ट्रैवलिंग के नए-नए एक्सपीरियंस होते हैं। कई बार हमारा सफर इंग्लिश वाला सफर बन जाता है
तो कभी हम अपनी लापरवाही की वजह से कई तरह की परेशानी का सामना करते हैं
लेकिन अगर सही तरीके से प्लान किया जाए, तो हम सिर्फ एक लाख रुपए के बजट में भी कई विदेशी जगहों की यात्रा करना आसान है
नेपाल सबसे किफायती इंटरनेशनल डेस्टिनेशन में से एक है
कहां घूमें- पशुपतिनाथ मंदिर, पोखरा, काठमांडू, नगरकोट। कुल खर्च- 30,000- 50,000 हजार।
अपनी सुंदरता और शांति के मशहूर
भूटान
यहां भारतीयों को वीजा की जरूरत नहीं होती है
कहां घूमें- थिंपू, पारो, पुनाखा, टाइगर नेस्ट मॉनेस्ट्री
कुल खर्च- 40,000-60,000 हजार
थाईलैंड
कहां घूमें- बैंकॉक, पटाया, फुकेत, क्राबी.
कुल खर्च- 60,000-80,000 हजार.
वियतनाम
कहां घूमें- हनोई, हो ची मिन्ह सिटी, हालोंग बे, फू कॉक आइलैंड.
कुल खर्च- 60,000-90,000 हजार.
700 साल पुराना है रांची का दिउड़ी मंदिर, जहां हर मुराद होती है पूरी
Learn more