अमित पवार, बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल निवासी जायरीन महिला अकीला बी की मदीना के पास बस दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। हाजियों से भरी बस मदीना एयरपोर्ट के पास पलट गई थी, जिससे गंभीर रूप से घायल अकीला बी का हाथ काटना पड़ा था। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उन्हें दम तोड़ दिया।

25 नवंबर महाकाल आरती: भगवान महाकालेश्वर को रजत मुकुट के साथ आभूषण और पुष्प अर्पित कर किया दिव्य श्रृंगार 

दरअसल बैतूल की अकीला बी उमराह करने मक्का मदीना गई थी। भोपाल की एक ट्रैवल्स कम्पनी ने पांच लोगों को उमराह करने भेजा था जिसमें अकीला भी शामिल थी। मदीना एयरपोर्ट के पास बस पलटने से अकीला गम्भीर रूप से घायल हो गई थीं, उनका एक हाथ ऑपरेशन करके काटना पड़ा था। इलाज के दौरान आईसीयू में उनकी मौत हो गई। समाचार मिलते ही बैतूल से उनके परिजन मक्का मदीना रवाना हुए है। शव बैतूल लाया जाएगा या वहीं सुपुर्दे खाक किया जाएगा इसका फैसला परिजन लेंगे। ये पहला मौका है जब बैतूल के किसी हाजी की मक्का मदीना में मौत हुई है। अकीला बी बैतूल के गणेश चौक की रहने वाली थीं।

MP Weather: प्रदेश में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, दिन-रात के तापमान में तेजी से गिरावट, हिल स्टेशन पचमढ़ी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m