Delhi Politics: अगले साल फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) से पहले बीजेपी (BJP) को झटका लगा है। भाजपा नेता रमेश पहलवान (Ramesh Pehalwan) और उनकी पत्नी कुसुमलता रमेश (Kusumalatha Ramesh) AAP में शामिल हो गए हैं। कुसुमलता फिलहाल निगम पार्षद हैं। रविवार (15 दिसंबर) को आप राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की मौजूदगी में दोनों आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

…जब हंस पड़ी डिम्पल यादवः संसद में पीएम मोदी ने कुछ ऐसा कहा कि Dimple Yadav और अख‍िलेश यादव लगे मंद-मंद मुस्काने, देखें ये खुसनुमा पल का Video

रमेश के आप में शामिल होने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”मुझे रमेश पहलवान और उनकी पत्नी कुसुमलता को आप में दोबारा शामिल कराने में खुशी हो रही है। 2013 रमेश पहलवान आप में शामिल हुए थे। 2017 में किसी कारण से उन्होंने आप छोड़ दिया था। सात साल बाद वापसी हो रही है. उनके इलाके के लोगों से पूछें तो वो कहेंगे कि रमेश जी और कुसुमलता जी 24 घंटे अपने लोगों के बीच रहते हैं।

Tapasya: राहुल गांधी ने ‘तपस्या’ का ऐसा मतलब समझाया कि हो गई जग हंसाई, संसद में जमकर लगे ठहाके, सोशल मीडिया पर मीम्स की आ गई बाढ़, Watch Video

केवल बीजेपी ही नहीं बल्कि दिल्ली कांग्रेस के कुछ बड़े चेहरे आप में शामिल हुए हैं। दोनों ही पार्टी से आए हुए चेहरे को आप ने अपनी पहली तीन लिस्ट में जगह दी है। जबकि आप के भी कुछ चेहरे इसका दामन छोड़कर बीजेपी या फिर कांग्रेस में चले गए हैं. पिछले महीने ही आप के निगम पार्षद राम नारायण भारद्वाज अपने बेटे के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे। जबकि इसके एक दिन पहले ही हरशरण सिंह बल्ली ने बीजेपी में वापसी कर ली थी।

Fadnavis Cabinet Live: फडणवीस मंत्रिमंडल में पंकजा मुंडे समेत 3 महिलाएं, नितेश राणे और गिरीश महाजन को भी आया शपथ ग्रहण के लिए कॉल, देखें पूरी लिस्ट

रमेश ने की घर वापसी

रमेश पहलवान पहले भी आप में रह चुके हैं। 2017 में उन्होंने आप छोड़ दी थी। रमेश पहलवान ने इस अवसर पर कहा कि उनकी आप में दोबारा घर वापसी हो रही है। वह अरविंद केजरीवाल की नीतियों और आदर्शों को देखते हुए आप में शामिल हो रहे हैं।

ओवैसी ने संसद उठाया बांग्लादेशी हिंदुओं का मुद्दा, एस जयशंकर ने भी दिया झन्नाटेदार जवाब कि संसद में छा गया सन्नाटा, देखें विदेश मंत्री का स्वैग वाला VIDEO

अबतक 32 प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है आप

बता दें कि आप ने अब तक 32 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में आप ने 20 प्रत्याशी उतारे थे। इसमें पार्टी ने अपने कुछ नेताओं की सीट बदल दी तो अवध ओझा जैसा नए चेहरे को भी मौका दिया था। इसके अलावा दूसरी पार्टी से आए नेताओं को भी अरविंद केजरीवाल ने टिकट दिया है। तीसरी लिस्ट में केवल एक प्रत्याशी का नाम जारी किया।

Waqf Board: पूरे देश में 994 संपत्तियों पर वक्फ बोर्ड ने कर रखा है कब्जा, मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद में दी जानकारी, इस राज्य में सबसे ज्यादा हुआ अतिक्रमण

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m