अंदर से ऐसा दिखता है ऐश्वर्या का महल जैसा ससुराल, देखिये जलसा की खूबसूरत तस्वीरे
ऐश्वर्या राय का ससुराल वाकई बहुत से ऐशो आराम से भरा हुआ है
अमिताभ और जया बच्चन का घर जलसा की लग्जरी लाइफस्टाइल और गजब का इंटीरियर देख आप भी फैन हो जाएंगे
अमित जी का घर जलसा मुंबई के जुहू में बसा है, जो करीब 10,125 स्क्वेयर फीट की जगह में बना है
अमिताभ और जया बच्चन ने घर को बहुत ही भव्य महल जैसी थीम पर ही डिजाइन किया है
घर में करीब 5 बड़े कमरों के साथ साथ लाइब्रेरी, जिम, पूल, गार्डन तो बड़े बड़े पैसेज आदि और भी बहुत कुछ है
जलसा में एक बहुत ही प्यारा सा मार्बल का आउटडोर मंदिर भी है.
जिसमें राम-सीता जी से लेकर हनूमान जी की मूर्ति तो शिवलिंग भी बना हुआ है
वहीं गार्डन में तुलसी के पौधे और बड़े बड़े हरियाली वाले पेड़ लगे हैं
जलसा हाउस का हर कोना एंटिक होम डेकोर से भरा हुआ है
IPL में सबसे तगड़ी टीम कौन? सुरेश रैना ने नहीं लिया CSK, RCB का नाम
Learn more