रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar Accident) में सड़क हादसे 4 युवकों की मौत (Four Youth Died) हो गई। शादी समारोह से लौटने के दौरान युवक बाइक समेत कुएं में गिर गए। । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कुएं से बाहर निकाला। सभी मृतक मुंडला गांव के धर्मपुरी थाना क्षेत्र के निवासी थे। हादसा मनावर थाना क्षेत्र का है।

शादी समारोह में शामिल होने गए थे मृतक

जानकारी के मुताबिक, मृतक संदीप अपने दोस्त और परिजनों के साथ बहन पूजा के ससुराल छोटी उमरबंद गांव में शादी कार्यक्रम में शामिल होने गया था। वापसी में चारों एक बाइक में सवार होकर घर जा रहे थे। इसी दौरान रात करीब 11.50 बजे अंधे मोड़ पर उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। इस दौरान सभी बाइक सहित कुएं में गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई।

मामले की जानकारी की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों के शव निकाल कर पंचनामा कर पीएम के लिए भेजकर जांच-पड़ताल में जुट गई। 

इन 4 युवकों की हुई मौत

1. संदीप पिता खुमान उम्र 19 साल जाति भिलाला निवासी मुन्डला थाना धर्मपुरी।
2. अनुराग पिता जगदीश उम्र 22 साल जाति भील निवासी ग्राम मुन्डला थाना धर्मपुरी।
3. मनीष पिता अभय उम्र 20 साल जाति भिलाला निवासी ग्राम मुन्डला थाना धर्मपुरी।
4. रोहन पिता लखन उमर उम्र 19 साल जाति भील निवासी ग्राम मुन्डला थाना धर्मपुरी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H