भारत और पकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिन्दूर के बाद तनाव और भी ज्यादा बढ़ते जा रहा है। शनिवार सुबह पकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर समेत 5 राज्यों पर हमला किया। राजौरी, पुंछ और जम्मू में भारी गोलीबारी हुई है। पाकिस्तानी की ओर से गोलीबारी में राजौरी के एडीशनल डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमिश्नर राज कुमार थप्पा की मौत हो गई। इसके अलावा बौखलाया पकिस्तान अपने सैनिकों को श्रीनगर के साथ सरहदी इलाकों में तैनात कर रहा है। 

शुक्रवार की रात पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के 26 शहरों में 550 से ज्यादा ड्रोन दागे। इस हमले को आर्मी ने नाकाम कर दिया. जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के चार एयरबेस को निशाना बनाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीनगर समेत आस-पास के इलाकों में भारतीय जवानों और पाकिस्तान के बीच भारी मुठभेड़ चल रही है। भारतीय सेना ने क्षेत्र में सतह से हवा में मारने वाले मिसाइल सिस्टम को एक्टिव कर दिया है।

सीएम ने प्रशासनिक अधिकारी की मौत पर जताया दुख

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि राजौरी से दिल दहला देने वाली ख़बर सामने आई है। हमने जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के एक समर्पित अधिकारी को खो दिया है। अभी कल ही वे उपमुख्यमंत्री के साथ ज़िले का दौरा कर रहे थे और उस ऑनलाइन बैठक में भी शामिल हुए थे जिसकी अध्यक्षता मैंने की थी। आज उनके आवास पर पाकिस्तानी गोलाबारी हुई, जिसमें राजौरी शहर को निशाना बनाया गया और हमारे अपर जिला विकास आयुक्त राज कुमार ठाकुर शहीद हो गए। इस भयावह क्षति पर मैं अपने दुख और आघात को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।

दुश्मन के हर हवाई खतरे का जवाब है “S-400”

S-400 एयर डिफेंस सिस्टम, भारत के सबसे अत्याधुनिक हथियारों में से एक है, जिसे भारतीय सेना में ‘सुदर्शन चक्र’ के नाम से जाना जाता है। यह मिसाइल प्रणाली रूस के अल्माज़ सेंट्रल डिज़ाइन ब्यूरो द्वारा विकसित की गई है और यह सतह से हवा में लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम है। S-400 को दुनिया की सबसे उन्नत वायु रक्षा प्रणालियों में गिना जाता है, जो ड्रोन, क्रूज मिसाइलों और बैलिस्टिक मिसाइलों जैसे विभिन्न हवाई खतरों का पता लगाने, उन्हें ट्रैक करने और प्रभावी ढंग से नष्ट करने में सक्षम है।