Youtuber Jyoti Malhotra Spying Case: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में जेल में बंद हरियाणा के हिसार जिले की यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का एक और वीडियो वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही सनसनी मचा दी है। इस वीडियो में ‘भारत की गद्दार गर्ल’ यानी ज्योति मल्होत्रा AK-47 लिए 6 गनर्स के साथ घूमती हुई दिखाई दे रहीं हैं। यह वीडियो एक ब्रिटिश यूट्यूबर ने रिकॉर्ड किया है। ये वीडियो स्कॉटलैंड के यूट्यूबर कैलम ने बनाया है, जिसमें ज्योति को पाकिस्तान के न्यू अनारकली बाजार में व्लॉगिंग करते देखा जा सकता है।

‘जासूस’ ज्योति के मोबाइल से रिकवर हुआ डिलीटेड डाटा, दानिश से बातचीत के मिले सबूत ; रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है पुलिस

इस वीडियो को लेकर ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तान कनेक्शन को लेकर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं। साथ ही ये वीडियो एक बार फिर से ये साबित कर रहा है कि ज्योति पाकिस्तान के लिए कितनी खास थी।

कोरोना के नए वेरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 ने भारत में मचाया तहलकाः इस साल पहली बार एक्टिव केस 1000 के पार, जानें कितना घाटक है नया वैरिएंट

वीडियो में चौंकाने वाली बात है कि इस दौरान ज्योति के साथ छह से सात लोग दिखाई दे रहे हैं, जो पाकिस्तानी सिक्योरिटी  पर्सनल बताए जा रहे हैं। इन लोगों के हाथ में AK-47 जैसे हथियार हैं और ये सभी सेमी-फॉर्मल कपड़ों में नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ये सभी गार्ड्स ज्योति को वीआईपी जैसी सुरक्षा दे रहे हैं। इन गनर्स ने जो जैकेट्स पहनी हुई हैं, उस पर लिखा हुआ है- No Fear.  

चुल्लू भर पानी में डूब मरो शहबाज शरीफ! पाक पीएम ने फिर कराई पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती, भारत पर स्ट्राइक वाली बताकर मुनीर को चाइनीज रॉकेट फोर्स की तस्वीर गिफ्ट की

वीडियो में स्कॉटिश यूट्यूबर कैलम ने इस पर हैरानी जताते हुए कहा है कि एक सामान्य यूट्यूबर के लिए इतनी भारी सिक्योरिटी देखकर मैं हैरान रह गया। उन्होंने कहा कि आखिरी इतनी बंदूकों को जरूरत क्या है? देखिए कैसे उन्हें बंदूकधारियों ने घेरा हुआ है। वीडियो सामने आने के बाद सवाल खड़ा होता है की क्या ज्योति सिर्फ एक ट्रैवल व्लॉगर है या उनके पीछे कोई और एजेंडा है? आखिर ज्योति को पाकिस्तान में इतने हाई-प्रोफाइल प्रोटेक्शन की जरूरत क्यों पड़ी?

मुंबई में आसमान से आई आफतः मूसलधार बारिश से सड़कें और रेलवे ट्रैक बने तालाब, 96 इमारतें कराई गईं खाली, कई इलाकों में येलो अलर्ट, देखें VIDEOS

मोबाइल से रिकवर हुआ डिलीटेड डाटा

इधर ज्योति के पास से बरामद मोबाइल से जांच एजेंसियों ने डिलीट किया हुआ डाटा रीकवर कर लिया है। इसमें पाकिस्तान(Pakistan) की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े पीआईओ (Pakistan Intelligence Operative) के साथ बातचीत के प्रमाण मिले हैं, साथ ही पाकिस्तानी अधिकारी ‘दानिश’ का नाम भी सामने आया है, जो दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास में एक समय कार्यरत था।

‘जो भारत को धमकी देते हैं, वो मिट्टी…,’ चिकन नेक पर मोहम्मद यूनुस को हिमंत बिस्वा सरमा ने दी चेतावनी

पुलिस के अनुसार ज्योति पास से उन्हें तीन मोबाइल फोन और एक लैपटॉप मिला था, जिन्हें डिजिटल फोरेंसिक जांच के लिए मधुबन, करनाल स्थित लैब भेजा गया। मोबाइल में से डिलीट किया गया डाटा और कॉल डिटेल्स रिकवर कर ली गई हैं, लेकिन लैपटॉप के डेटा का अभी इंतजार है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि ज्योति ने अपने मोबाइल के जरिये पाकिस्तान में मौजूद लोगो से लगातार संपर्क में थी। पुलिस के अनुसार ज्योति ने अपने व्हाट्सएप से पाकिस्तानी नम्बरों पर चैट किया है और कुछ वीडियो ट्रांसफर किए हैं।

पीएम मोदी का गुजरात दौराः वडोदरा पहुंचे प्रधानमंत्री, रोड शो जारी, कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार भी मौजूद, हरतरफ ऑपरेशन सिंदूर की चमक

कौन है ज्योति मल्होत्रा

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हरियाणा के हिसार की रहने वाली हैं। हिसार पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में ज्योति को गिरफ्तार किया है। ज्योति पाकिस्तान हाई कमीशन में कार्यरत दानिश नाम के अधिकारी के साथ संपर्क में थी, जिसे बीते 13 मई को भारत सरकार ने देश छोड़कर जाने को कहा था। ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति खुफिया जानकारियां पाकिस्तान के साथ शेयर कर रही थी। वह 2023 में पहली बार पाकिस्तान गई थी।

गद्दार CRPF जवान गिरफ्तार, NIA ने दिल्ली से पकड़ा, पाकिस्तान को दे रहा था भारत की खुफिया जानकारी

साल 2023 से अब तक वह तीन बार पाकिस्तान जा चुकी है। ज्योति ने अपने इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान से जुड़े कई वीडियो भी शेयर किए हैं। पाकिस्तान में उसकी मुलाकात दानिश से हुई थी, जिसके बाद से वह लगातार दानिश के संपर्क में थी। ज्योति ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी लगातार पाकिस्तानी एजेंट्स के संपर्क में थी। ज्योति को पांच दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

Sophia Qureshi Husband: कौन हैं सोफिया कुरैशी के पति? मिलिए उस शख्स से जिसने कर्नल का दिल चुराया, किसी फिल्म से कम नहीं दोनों की प्रेम कहानी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m