Rajasthan News: ब्यावर-जोधपुर हाईवे पर गोल चौराहे के पास रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। हरिद्वार से लौट रही प्राइवेट बस तेज रफ्तार में मोड़ लेते समय अनियंत्रित होकर पलट गई। इसी दौरान बस का टायर भी फट गया। हादसे में 30 से ज्यादा यात्री घायल हुए, जिनमें से 18 को ब्यावर के अमृत कौर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक महिला और एक 13 वर्षीय बच्चे का हाथ कट गया।

राहगीरों ने संभाला मोर्चा
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने अपनी गाड़ियां रोककर मदद शुरू की और घायलों को बस से बाहर निकाला। कई घायलों को राहगीरों ने अपने निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया, जबकि बाद में एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची। घटना की सूचना मिलते ही साकेत नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर फरार हो गए।
तेज रफ्तार और लापरवाही बनी वजह
प्रत्यक्षदर्शी शुभम जोशी ने बताया कि बस मोड़ पर तेज गति से दौड़ रही थी और अचानक पलट गई। इस दौरान टायर भी फट गया। यात्रियों ने बताया कि उन्होंने ड्राइवर को तेज रफ्तार पर टोका था, लेकिन उसने अनसुना कर दिया।
घायलों की सूची
गंभीर रूप से घायल दुर्गाराम (13) बड़ली, जोधपुर और पुष्पा कंवर (47) सोजत का हाथ कट गया है। अन्य घायलों में पूनाराम (बालेसर), रीतू और धापू देवी (बड़ली, जोधपुर), चंदनी बाई चौपड़ा (सोजत), मांगीदेवी और भंवर देवासी (पाली), अनन्दाराम, मोडाराम (बालोतरा), चन्द्राराम (डोरयावास), पायल और प्रदीप (देवलियाकला), प्रहलाद, राहुल (पीपाड़सिटी) शामिल हैं। पुलिस ने बस और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है, जबकि ड्राइवर और कंडक्टर की तलाश जारी है।
पढ़ें ये खबरें
- ‘BJP सरकार दिल्लीवालों के लिए अभिशाप…,’ बारिश और जल भराव से 7 लोगों की मौत पर AAP ने रेखा गुप्ता सरकार को घेरा, बोली- बीजेपी सरकार के चारों इंजन डूब गए
- Kiren Rijiju Vs Rahul Gandhi: ‘राहुल जी, आप हर समय झूठ क्यों बोलते हैं?’ ऑपरेशन सिंदूर पर IAF चीफ के बयान के बाद बरसे किरेन रिजिजू
- ‘भाजपा भ्रष्टाचार का विश्वविद्यालय और चुनावी भ्रष्टाचार का ब्रह्मांडविद्यालय’, आंकड़ों पेश कर अखिलेश यादव ने चुनाव में गड़बड़ी करने का किया दावा
- UP NEWS : मुठभेड़ में दो शातिर चोर गिरफ्तार, सोने-चांदी के जेवर समेत 56 लाख का माल बरामद
- Odisha News: कोरापुट में पुलिस बनकर ट्रक ड्राइवर से बंदूक की नोक पर उगाही, 4 गिरफ्तार