टीवी के हाईएस्ट पेड एक्टर रोनित रॉय और राम कपूर में कौन है ज्यादा अमीर?

रोनित रॉय और राम कपूर टीवी के मोस्ट पॉपुलर और हाईएस्ट पेड एक्टर हैं.

दोनों ही बॉलीवुड में भी खूब नाम कमाया है. लेकिन क्या आप जानते हैं इनमें से ज्यादा अमीर कौन है?

राम कपूर की कितनी है नेटवर्थ

राम कपूर ने टीवी पर अच्छे लगते हैं, कसम से जैसे सीरियल्स में काम कर खूब पॉपुलैरिटी बटोरी.

35 करोड़ रुपये की अनुमानित नेटवर्ख के साथ, राम कपूर सबसे अमीर टीवी एक्टर्स में से एक हैं.

– उन्होंने हाल ही में अलीबाग में 20 करोड़ रुपये का 4 बेडरूम वाला विला भी खरीदा था.

रोनित रॉय की कितनी है नेटवर्थ

कसौटी ज़िंदगी की और क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे सीरियल्स में काम कर रोनित रॉय घर-घर में जाना-पहचाना नाम बन गए हैं.

रोनित रॉय की अनुमानित नेटवर्थख लगभग 12 मिलियन डॉलर है, जो लगभग 99 करोड़ रुपये के बराबर है.

– उनकी मंथली इनकम लगभग 25 लाख रुपये बताई गई है, जो लगभग 3.5 करोड़ रुपये की एनुअल इनकम के बराबर है.

बेहद आलीशान लाइफ जीती हैं Disha Patani, जानें-कितनी है नेटवर्थ, कहां-कहां से करती हैं कमाई?