2026 में कब लगेगी पहली Lok Adalat?

दिल्ली वालों के लिए 10 जनवरी 2026 को लोक अदालत का आजोयन किया गया था

लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर 2026 की पहली लोक अदालत किस दिन लगने वाली है?

चलिए आपको बताते हैं कि इस साल पहली लोक अदालत किस महीने आयोजित की जाएगी?

क्या है Lok Adalat?

लोक अदालत में पुराने पेंडिंग ट्रैफिक चालान कम पैसों में निपटाए जा सकते हैं, कुछ चालान तो माफ भी हो जाते हैं.

छोटे-मोटे मामले जैसे कि जेब्रा लाइन पर वाहन खड़ा करने पर चालान, सीट बेल्ट नहीं लगाने पर चालान, रेड लाइट जंप करने या फिर हेलमेट न लगाने जैसे Traffic Challan का निपटारा किया जाता है.

– पहली लोक अदालत: 14 मार्च 2026 – दूसरी लोक अदालत: 9 मई 2026 – तीसरी लोक अदालत: 12 सितंबर 2026 – चौथी लोक अदालत: 12 दिसंबर 2026

9 साल की उम्र में कंठस्थ है भागवत, कौन हैं बाल व्यास विष्णुप्रिया?