शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट व मुरैना के प्रभारी मंत्री करण सिंह ब्लास्ट के पीड़ितों से मिलने पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंचने से 500 मीटर पहले ही मंत्री को पीड़ितों ने रोक दिया। उन्होंने प्रशासन पर लापरहवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में इस घटना के आरोपी को समय रहते गिरफ्तार किया जाता तो यह घटना घटित नहीं होती। वहीं मंत्री के सामने ही प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। इतना ही नहीं मंत्रीजी की गाड़ी को रोकने का भी प्रयास किया।
मंत्री ने मदद का दिया आश्वासन
शुक्रवार को मंत्री करण सिंह मुरैना पहुंचे। जहां उन्होंने ब्लास्ट में मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि यह घटना दुखद है। सीएम विदेश दौरे पर है, उन्होंने फोन पर कहा इसलिए यहां आया हूं, मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है, फिर भी यहां आया हूं। सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की घोषणा की है। जिनके मकान क्षतिग्रस्त हुए है उन्हें भी पैसे दिए है। मंत्री ने जांच के बाद सभी पीड़ितों को मदद का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़ें: एक बार फिर ब्लास्ट से दहला मुरैना: तीन मकान हुए धराशायी, मलबे में दबने से 2 की मौत, 6 गंभीर घायल, रेस्क्यू जारी
फिर पटाखों-बारूद से दहला मुरैना
दरअसल, एक बार फिर मुरैना पटाखों और बारूद के धमाकों से दहल उठा। 25 नवंबर को कोतवाली थाना इलाके के राठौर कॉलोनी में एक बड़ा धमाका हुआ, जिसमें तीन मकान पूरी तरह से धराशाई हो गए और दो मकान क्षतिग्रस्त हुए। इस घटना में 4 महिलाओं की मौत हो चुकी है। जबकि पांच लोग घायल है। इसमें बच्चे भी शामिल है।
CM ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख सहायता राशि का किया ऐलान
सीएम डॉ मोहन यादव ने इस घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अचानक विस्फोट की घटना से आसपास के मकान भी क्षतिग्रस्त होने से 4 लोगों की असामयिक मृत्यु और 5 लोगों के घायल होने की दुखद खबर प्राप्त हुई। मेरी शोक संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ है।
ये भी पढ़ें: मुरैना ब्लास्ट मामले में 8 लोगों पर मामला दर्ज: 5 आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार आरोपियों की पुलिस को तलाश
5 आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार
बताया गया कि आरोपी मकान के नीचे के हिस्से में बारूद का स्टॉक करते थे। दीपावली के समय भी आरोपियों ने बिना लाइसेंस के मेला ग्राउंड में पटाखे की दुकान लगाई थी। बचे हुए माल को मकान के नीचे के हिस्से में स्टॉक कर रखा था। पुलिस ने मृतकों के रिश्तेदारों की शिकायत पर 8 लोगों पर मामला दर्ज किया है। 5 आरोपियों आकाश राठौर, कृष्णा राठौर, सद्दाम हुसैन, शौकीन खान, और राहुल बंसल को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी हुई है। वहीं तीन आरोपी कल्ला खान, पप्पू खान और भूरी खान की तलाश जारी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApphttps://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक