शिखिल ब्यौहार, भोपाल। जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाना बीजेपी का संकल्प था। पीएम मोदी के नेतृत्व में 370 हटाकर संपूर्ण देश को एक सूत्र बांधने का काम किया है। जम्मू कश्मीर की विधानसभा में नेशनल कांफ्रेंस की सरकार जो कांग्रेस के समर्थन से चल रही है और 35 A को हटाने का जो प्रस्ताव लाने का काम किया गया है वह दुर्भाग्यजनक है। कांग्रेस इस देश के अंदर राष्ट्र विरोधी है जो बार-बार संविधान की बात करते हैं. संविधान विरोधी, दलित विरोधी है. राहुल गांधी बताएं क्या आप दलित विरोधी नहीं है क्या? बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उक्त बातें कही।

कांग्रेस को रोजगार नहीं सिर्फ पत्थर चाहिए

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि- जम्मू कश्मीर के अंदर पूरे देश ने देखा है श्रीनगर के लाल चौक पर जहां तिरंगे का अपमान होता था, आज शान और शौकत के साथ तिरंगा लहरा रहा है, गांव गांव में तिरंगा फहराता है। जहां पांच प्रतिशत मतदान होता था वहां 50 फीसदी मतदान होने लगा। वीडी शर्मा ने कहा- कांग्रेस को रोजगार नहीं चाहिए, सिर्फ पत्थर चाहिए और पत्थर पटको। कांग्रेस को अमन चैन नहीं दहशत चाहिए। कांग्रेस जम्मू कश्मीर के पत्थरबाजों को बढ़ावा दे रही है. कांग्रेस ने देश को तोड़ने का कुचक्र पर काम कर रही है. धारा 370 हटना बेहद जरूरी था. लेकिन विधानसभा में क्या हुआ सबको पता है.

पाकिस्तान को समर्थन करने का काम

यह पाकिस्तान प्रेरित वहां पर घटनाएं होती हैं और अमर अब्दुल्ला एक शब्द नहीं बोलते. आज जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान से संबंधित काम को बढ़ावा देने के लिए धारा 370 के समर्थन में प्रस्ताव लाकर पाकिस्तान को समर्थन करने का काम कर रहे हैं. धारा 370 हटाने के बाद वहां अपराधिक घटनाओं में 70% कमी आई है. कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस दोनों पाकिस्तान को ताकत देने का प्रयास कर रहे हैं. पूरा देश आज उसके खिलाफ खड़ा है. कांग्रेस के इस षड्यंत्र को सफल नहीं करने देगा.

कटनी मामले में ले रहे संज्ञान

कटनी में पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ता के विवाद पर वीडी शर्मा ने कहा- इस प्रकार की घटनाएं करने का अधिकार न किसी कार्यकर्ता को ना किसी व्यक्ति को है, लेकिन पुलिस को भी नहीं है। पुलिस सामान्य किसी विद्यार्थी पर इस प्रकार से बात करेगी तो वह भी नहीं चलेगा. कभी किसी उत्तेजना में कभी किसी ने कुछ कह दिया तो हम तत्काल संज्ञान में ले रहे हैं, लेकिन इस प्रकार की जो लोग हैं उनको भी आदर करना पड़ेगा।

कांग्रेसी समोसा कचौड़ी वाली बात ही करते

उपचुनाव में दिग्विजय सिंह के प्रचार पर प्रतिबंध की बीजेपी की शिकायत और मांग पर वीडी शर्मा बोले- दिग्विजय को जनता भगा चुकी है. दिग्विजय खुद कह चुके हैं कि अगर वह कहीं पर जाते हैं तो वोट अपने आप कांग्रेस के काम हो जाते हैं। चुनाव में जनता कांग्रेस को भगाएगी। ऐसे नेताओं पर जनता ने प्रतिबंध लगाया है। आग उगलने वालों पर प्रतिबंध लगना भी चाहिए।हिमाचल के सीएम के समोसे वाले मुद्दे पर कहा कि- हिमाचल के मुख्यमंत्री समोसे खाने में व्यस्त हैं। कांग्रेस समोसे ही खा रही है। उसे धारा 370 के मुद्दे पर चिंता नहीं है। कांग्रेसी समोसा कचौड़ी वाली बात ही करते हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m