चंडीगढ़ पुलिस की डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल ने लूट की योजना बना रहे गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि आरोपी सैक्टर-37 में पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे थे। जिला क्राइम सेल की टीम ने गिरोह के सदस्यों के कब्जे से 3 पहिया वाहन, 2 कारतूस, 2 चाकू, किरपान (तलवार), दो लोहे की रॉड और एक पाइप के अलावा एक देसी कट्टा बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक, 31 अगस्त को एसआई रामदिया पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे।
सभी आरोपी सैक्टर-37 में पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे थे। जिला क्राइम सेल की टीम ने गिरोह के सभी लोगों को कब्जे में लिया है। 3 पहिया वाहन, 2 चाकू, किरपान, 2 कारतूस, दो लोहे की रॉड और एक पाइप के अलावा एक देसी कट्टा बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक, 31 अगस्त को एसआई रामदिया पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे। इस थेरे एनी यह सूचना मिली कि यह लुटेरे पेट्रोल पंप लूटने वाले हैं।
पुलिस ने तहकीकात की और उसके बाद यह बात सच निकली। रैली ग्राउंड सेक्टर-25 के पीछे सड़क पर मोहाली नंबर के ऑटो में बैठे थे। इन सभी को ड्रग्स और नशा करने की लत शुरू से लगी हुई है और अपनी इन सभी महंगी जरूरत को पूरा करने के लिए ही यह सभी आरोपी इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं।
- आदिवासी मेले ‘लोकरंग’ में बड़ा घोटाला उजागर! दुकान के लिए 75 लाख की वसूली, आवेदन के नाम पर हर शिल्पकारों से लिए 1000-1000 रुपए
- गणतंत्र दिवस पर डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को बधाई देते हुए भेजा खास मैसेज, बोले- ‘मैं भारत सरकार और…’
- CG NEWS: गणतंत्र दिवस पर योग प्रशिक्षकों को किया गया सम्मानित, 11 योग केंद्रों में गूंजा देशभक्ति का गीत…
- प्यार की मिसाल: बुजुर्ग ने बीमार पत्नी को 600 KM रिक्शा खींचकर पहुंचाया अस्पताल, कबाड़ बीनकर कराया इलाज
- Rajasthan News: जैसलमेर में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर संदिग्ध हिरासत में, पाक को खुफिया जानकारी भेजने का शक





