Bangladeshi Hindu And Durga Puja: बांग्लादेश (Bangladesh) में पीएम शेख हसीना के तख्तापलट के बाद से कट्टरपंथी मुस्लिम (fundamentalist muslim) हिंदुओं को लगातार टारगेट कर रहे है। अब मुस्लिम कट्टरपंथी संगठन अल्पसंख्यक हिंदुओं के पर्व दुर्गा पूजा के खिलाफ मुहिम छेड़ दिया है। ढाका के कई इलाकों में कट्टरपंथी संगठनों के लोग हाथों में बैनर पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिन पर लिखा है, ‘पूजा पाठ के नाम पर सड़कों को बाधित करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

छत्तीसगढ़, एमपी-यूपी और बिहार… ‘बीजेपी सदस्यता अभियान’ में कौन राज्य टॉप पर, किसका परफॉर्मेंस सबसे खराब? जानें हर एक डिटेल- BJP Membership Campaign

बांग्लादेश में एक बार फिर से हिंदू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। इस बार उन्हें खुले तौर पर दुर्गा पूजा का त्योहार मनाने और किसी भी मूर्ति पूजा या विसर्जन में शामिल होने से माना किया जा रहा है। देश में इस्लामिक धार्मिक समूहों ने हिंदू त्योहार मनाने पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया है।

चीन की ‘परमाणु पनडुब्बी’ समंदर में डूबी, अमेरिका ने ले लिए मजे- China Nuclear Submarine Sinks in Sea

हालत चिंताजनक हो रहे हैं क्योंकि कट्टरपंथी संगठन अब दुर्गा पूजा पर्व के खिलाफ सड़कों पर उतरने लगे हैं। ढाका के कई इलाकों में कट्टरपंथी संगठनों के लोग हाथों में बैनर पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। बांग्लादेश में कई बोर्ड में स्थानीय भाषा में लिखा था- सड़कें बंद करके कहीं भी पूजा नहीं की जाएगी। मूर्ति विसर्जन से पानी प्रदूषित नहीं होगा, मूर्तियों की पूजा नहीं की जाएगी। प्रदर्शनकारी समूह ने पर्यावरणीय को नुकसान, धार्मिक कामों के लिए सरकारी धन के इस्तेमाल का हवाला देते हुए 16-सूत्रीय मांगों की एक सूची पेश की है।

दिल्ली ईदगाह पार्क के 13,000 वर्ग मीटर जमीन को दिल्ली हाई कोर्ट ने DDA की संपत्ति घोषित की, मौके पर फोर्स तैनात, यहां लगेगी रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा- Delhi Idgah Park

कट्टरपंथी संगठनों का कहना है कि मंदिरों में मदिरापान की अनुमति नहीं दी जाएगी। इतना ही नहीं, जिन सार्वजनिक मैदानों में वर्षों से दुर्गा पूजा के लिए बड़े पंडाल बनते रहे हैं और जहां पर्व मनाया जाता रहा, वहां अब पर्व मनाने की अनुमति न देने के लिए भी मुस्लिम संगठन मार्च कर रहे हैं। बांग्लादेश में कई जगहों पर पंडाल और मूर्तियों को तोड़ा जा रहा है. खुलना जैसे इलाके में कई मंदिरों में पर्चे फेके गए हैं, जहां उन्हें कहा गया है कि अगर दुर्गा पूजा मनानी है तो 5 लाख टका देना होगा।

‘अजमेर शरीफ’ दरगाह या मंदिर? कोर्ट में दायर हुई याचिका पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, ये क्या कह दिया? जानिए क्या है पूरा मामला- Asaduddin Owaisi On Ajmer Sharif Dargah

पर्व मनाने के लिए हिंदुओं से मांग जा रहे पैसे
बांग्लादेश में कई जमीनों पर बनी मंदिरों को हटाने का आह्वान भी किया जा रहा है। एक अन्य मांग में सभी मंदिरों में हिंदू नागरिकों के लिए भारत विरोधी बैनर और नारे लगाने को कहा गया है ताकि वे बांग्लादेश के प्रति अपनी वफादारी और भारत विरोधी भावनाओं को साबित कर सकें। एक रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदुओं को दुर्गा पूजा मनाने के लिए 5 लाख बांग्लादेशी टका देने को कहा जा रहा है।

मोदी सरकार ने किया 24 संसदीय समितियों का गठन: राहुल गांधी-कंगना रनौत और रामगोपाल यादव समेत इन नेताओं को मिली जगह, सोनिया गांधी का नाम किसी भी समिति में नहीं, देखें सदस्यों की पूरी लिस्ट- Formed 24 Parliamentary Committees

आगामी दुर्गा पूजा को लेकर इंसाफ कीमकारी छात्र-जनता नामक संगठन ने 16 सूत्री मांगें उठाई हैंः-

  • 1. धर्म अलग है, त्यौहार भी अलग है. इसलिए किसी भी मंदिर में दुर्गा पूजा को सार्वजनिन बताने वाला कोई साइन बोर्ड नहीं लगाया जा सकता.
  • 2. हर जगह सड़क जाम कर पूजा करने की इजाजत नहीं होगी. पूजा मंदिर के अंदर ही करनी चाहिए.
  • 3. सार्वजनिक अशांति उत्पन्न करने वाला कोई भी कार्य नहीं किया जायेगा.
  • 4. बांग्लादेश में शराब पर प्रतिबंध है. इसलिए किसी भी मंदिर में पूजा के दौरान शराब का सेवन नहीं करना चाहिए.
  • 5. किसी भी मंदिर में अधिक संख्या में मूर्तियां बनाने या मूर्तियों को मनमानी ऊंचाई देने की अनुमति नहीं है.
  • 6. प्रतिमा में ऐसी किसी भी सामग्री का प्रयोग नहीं किया जाएगा, जो पर्यावरण के लिए हानिकारक हो.
  • 7. जल प्रदूषण को रोकने के लिए खुले पानी में मूर्तियों का विसर्जन प्रतिबंधित किया जाना चाहिए.
  • 8. राहत राशि का उपयोग आपदा पीड़ितों के लिए किया जाएगा, न कि पूजा-पाठ के लिए. अवामी लीग के दौर में राहत कोष के पैसे से लगभग 32,000 मंडपों को 500 किलोग्राम प्रति मंडप के हिसाब से चावल दिया गया था. इसे बंद किया जाना चाहिए.
  • 9. दुर्गा पूजा की छुट्टियां आम नहीं, बल्कि वैकल्पिक हैं. दो प्रतिशत से भी कम आबादी वाले हिंदुओं की खातिर 98 प्रतिशत मुस्लिम आबादी को काम से बाहर रखकर देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान नहीं पहुंचाया जाना चाहिए.
  • 10. पूजा के अवसर पर किसी प्रकार की जबरन वसूली नहीं की जाएगी. पूजा के लिए किसी भी मुसलमान से कोई योगदान नहीं लिया जा सकता, क्योंकि शरीयत में मुसलमानों के लिए हिंदुओं की पूजा में आर्थिक योगदान देना वर्जित है.
  • 11. पूजा की मालाएं सड़क पर नहीं खड़ी की जा सकतीं. क्योंकि पूजा के गुलदस्ते में हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें होती हैं. उन देवी-देवताओं की तस्वीरों के नीचे यात्रा करने से मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं.
  • 12. पूजा एक हिंदू अनुष्ठान है. इसलिए यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी मुस्लिम व्यक्ति कार्यक्रम में प्रवेश न कर सके.
  • 13. बांग्लादेश निर्यात नीति 2021-24 के अनुसार हिल्सा निर्यात योग्य मछली नहीं है. लेकिन फिर भी उस नीति को तोड़ते हुए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने पूजा के मौके पर भारत को 3 हजार टन हिल्सा निर्यात करने की घोषणा की है. सरकार को राज्य की नीति के विरुद्ध इस निर्णय को तुरंत वापस लेना चाहिए और निर्यात बंद करना चाहिए.
  • 14. बांग्लादेश में कई खास जमीनों पर कब्जा कर मंदिर बनाए गए हैं. उन सभी मंदिरों को खास भूमि से हटाया जाए और खास भूमि को शीघ्र मुक्त कराया जाए.
  • 15. बांग्लादेश की आजादी और संप्रभुता के खिलाफ ‘अखंड भारत’ की स्थापना के लिए कई मंदिरों में उग्रवादियों द्वारा बैठकें करने की खबरें आ रही हैं. अगर किसी मंदिर पर ऐसे ‘देशद्रोह’ का आरोप लगे तो उस मंदिर को बंद घोषित कर देना चाहिए. अखंड भारत की स्थापना के संबंध में ‘देशद्रोही’ बयान देने वाले हिंदू धर्मगुरुओं को तुरंत गिरफ्तार कर दंडित किया जाना चाहिए.
  • 16. “हिन्दू भारत का एजेंट है” – इस बदनामी को बांग्लादेश के हिन्दुओं को ही अस्वीकार करना चाहिए. 

Vinesh Phogat: मुश्किल में फंसी विनेश फोगाट, NADA ने नोटिस जारी कर 14 दिन के भीतर मांगा जवाब

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H