Dwarka Road Accident: गुजरात (Gujarat) के द्वारका में भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत (7 people died) हो गई है। मरने वालों में 4 बच्चे भी है। जबकि हादस में 14 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। द्वारका के नेशनल हाईवे- 51 पर शनिवार (28 सितंबर) की रात करीब 7.45 पर बस डिवाइडर तोड़ कर दूसरी लेन में आ गई और तीन गाड़ियों से टकरा गई, जिसमें 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

Hassan Nasrallah: महबूबा मुफ्ती ने हसन नसरल्लाह को बताया शहीद, सभी चुनावी रैलियां की रद्द

गुजरात पुलिस के मुताबिक बस द्वारका से अहमदाबाद की ओर जा रही थी। इसी दौरान नेशनल हाईवे  51 शनिवार (28 सितंबर) की रात करीब 7.45 बजे रास्ते में जानवरों के आने से ड्राइवर ने अचानक बस का कंट्रोल खो दिया। जानवरों को बचाने के चलते बस डिवाइडर से टकराते हुए दूसरे लेन में आ गई। स्पीड ज्यादा होने की वजह से बस ने तीन गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया।

UN में एस जयशंकर ने सबको धोया: पाकिस्तान को PoK खाली करने का दिया अल्टीमेटम, चीन को भी दिखाया आईना- Jaishankar at UNGA

बस की टक्कर एक मिनी वैन, एक कार और एक मोटरसाइकिल से हुई। हादसे में चार मासूमों समेत सात लोगों की मौत हो गई। वहीं, करीब 14 लोग घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है।

छत्तीसगढ़, एमपी-यूपी और बिहार… ‘बीजेपी सदस्यता अभियान’ में कौन राज्य टॉप पर, किसका परफॉर्मेंस सबसे खराब? जानें हर एक डिटेल- BJP Membership Campaign

मिनी वैन में सवार 6 लोगों की मौत
इस हादसे में जान गंवाने 6 वाले यात्री मिनी वैन में सवार थे। वहीं, एक यात्री बस में था जिसकी मौत हो गई है. यात्रियों की पहचान हो गई है। चार बच्चों के नाम इस प्रकार है-
– 2 साल की तान्या
– 3 साल का रेयांश
– 7 साल का विशान और 
– 13 साल की प्रियांशी शामिल हैं.

वहीं, 25 वर्षीय हेतलबेन ठाकोर, 25 वर्षीय चिराग रानाभाई और 35 वर्षीय भावनाबेन ठाकोर की भी हादसे में मौत हो गई है।  

दिल्ली ईदगाह पार्क के 13,000 वर्ग मीटर जमीन को दिल्ली हाई कोर्ट ने DDA की संपत्ति घोषित की, मौके पर फोर्स तैनात, यहां लगेगी रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा- Delhi Idgah Park

मौके पर पहुंचे मंत्री और सांसद

रोड एक्सीडेंट की जानकारी मिलने पर राज्य मंत्री मुलुभाई बेरा और सांसद पूनमबेन माडम मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिसकर्मियों को घायलों की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया। दोनों नेताओं ने स्थानीय लोगों से भी बात कर घटनाक्रम की सारी जानकारी ली। 

‘अजमेर शरीफ’ दरगाह या मंदिर? कोर्ट में दायर हुई याचिका पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, ये क्या कह दिया? जानिए क्या है पूरा मामला- Asaduddin Owaisi On Ajmer Sharif Dargah

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H