Tonk SDM Thappad Kand: राजस्थान के देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के बाद विवाद गहराया। भारी बवाल के बाद अंततः पुलिस बल की मौजूदगी में नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया।

बता दें कि जब पुलिस मीणा को हिरासत में लेने पहुंची, तो उनके समर्थकों ने विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया। समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसके जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल कर भीड़ को तितर-बितर किया। खबर है कि हंगामे के दौरान कुछ पुलिस वाहनों और गांव के कच्चे मकानों में आग भी लगा दी गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना बुधवार दोपहर को समरावता गांव में हुई, जब नरेश मीणा और मालपुरा के एसडीएम अमित चौधरी के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद टोंक एसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शाम को जब पुलिस ने मीणा को गिरफ्तार करने की कोशिश की, तो सैकड़ों समर्थक उनके पक्ष में इकट्ठा हो गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
हंगामे में पुलिस वाहन और कच्चे मकान जले
बवाल के दौरान समर्थकों ने पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया, और गांव के कुछ कच्चे घरों में भी आग लगाने की खबर सामने आई। घटना के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई और एक बार पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार, पुलिस ने हालात को काबू में कर नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया।
सोशल मीडिया पर समर्थकों को जुटने की अपील
गिरफ्तारी से पहले, नरेश मीणा ने फेसबुक लाइव के जरिए अपने समर्थकों से समरावता गांव में जुटने की अपील की। मीणा ने कहा, अगर आज दब गया, तो यह लोग मुझे गिरफ्तार करेंगे और मुकदमे लगाएंगे। इसलिए सभी समर्थकों से अपील है कि इस लड़ाई में साथ देने के लिए समरावता गांव पहुंचे।
पढ़ें ये खबरें भी
- ‘जन जन की सरकार-जन जन के द्वार’ : घर-घर तक पहुंचेगी केंद्र और राज्य की योजनाएं, 45 दिनों तक चलेगा विशेष अभियान
- चाकू की नोक पर लूट, पाइप से चूसा डीजल: शहडोल हाईवे पर सक्रिय गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 10 किलोमीटर पीछा कर जंगल में की घेराबंदी
- CG News : युवती को प्रेग्नेंट करो और मुंह मांगी रकम ले जाओ…ठगों के जाल में फंसकर युवक ने कर ली आत्महत्या, पढ़िए पूरी कहानी…
- मिनिस्टर, MLA को जवाब देने ऊर्जा विभाग ने भेज दिया मैकेनिक, मंत्री विजय शाह ने कहा- मजाक बना रखा है, तुम जाओ… मेरे मुंह से अपशब्द निकल जाएगा
- छत्तीसगढ़ में खुला मध्य भारत का पहला क्लीनिकल फॉरेंसिक लैब : स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने किया शुभारंभ, कहा – फॉरेंसिक जांच के लिए अब दिल्ली, मुंबई पर नहीं रहना पड़ेगा निर्भर



