कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कमला राजा कन्या महाविद्यालय से रिटायर्ड शिक्षिका पदमा भाटिया से लाखों की ठगी हो गई। दो बदमाश उन्हें घर बनाने का झांसा देकर लूटते रहे। पीड़िता ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि जिन लोगों को वह ठेकेदार समझकर पैसा दे रही है, दरअसल वे असल में ठग हैं। जैसे ही वह घर देखने पहुंची, खाली प्लॉट देखकर उसके होश उड़ गए। 

नेताजी की गाड़ी धक्के के भरोसे! ‘मनीष मामा’ की लग्जरी गाड़ी हुई खराब, गार्ड और ड्राइवर से लगवाया धक्का, देखें Photos

आरोपियों ने वृद्ध रिटायर्ड शिक्षिका को झांसा देकर किसी और के मकान की फोटो दिखाई और धीरे-धीरे 10 लाख रुपए झटक लिए। महिला को धोखाधड़ी का पता उस समय चला जब वह महल गांव स्थित अपने मकान को देखने पहुंची। वहां पहुंचते ही उसके होश उड़ गए। प्लॉट पहले की तरह खाली पड़ा हुआ था। आरोप है कि जब उसने कथित ठेकेदार सचिन भोसले और सुनील तोमर से अपने पैसे वापस मांगे तो वे उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़िता परेशान होकर एसपी के पास पहुंची और न्याय की गुहार लगाई। 

संसद में मिले राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया, एक दूसरे का हाथ थामे आए नजर, यूजर्स बोले- ‘एक हैं तो सेफ हैं’

महिला का आरोप है कि उसने अपने महल गांव स्थित खाली प्लॉट पर मकान बनाने के लिए सचिन भोसले और सुनील तोमर को दस लाख रुपए दिए थे। 6 लाख रुपए चेक और बाकी की रकम नगद दी गई थी। एसपी ने महिला को दो दिन के भीतर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m