Bangalore Engineer sucide case : इंजीनियर ने पत्नी से तंग आकर आत्महत्या कर ली. अपने पीछे शख्स 24 पन्ने का मिली जानकारी के अनुसार 34 वर्षीय युवक कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के मराठाहल्ली में रहता था. युवक का सुसाइड का अंदाज कुछ अलग था सुसाइड के दौरान इंजीनियर ने जो टीशर्ट पहनी थी. उस पर एक पन्ना चिपका हुआ था जिस पर लिखा था- Justice Is Due . सुसाइड नोट के अनुसार आशंका जताई जा रही है कि युवक ने पत्नी और उसके परिवार से तंग आकर यह कदम उठाया है. मृतक का नाम अतुल सुभाष (Atul Subhash) बताया जा रहा है और वह उत्तर प्रदेश का निवासी था.

‘गवर्नर बनवा दूंगा’ बोला और ठग लिए 5 करोड़…, महाराष्ट्र में ठगी के इस नए तरीके को सुनकर पुलिस भी रह गई सन्न, जानें आरोपी ने किस तरह अपराध को दिया अंजाम

जानकारी के अनुसार पुलिस ने दावा किया कि मृतक अतुल सुभाष कथित तौर पर डिप्रेशन से जूझ रहा था. सुभाष ने सुसाइड करने से पहले महिलाओं द्वारा घरेलू हिंसा करने के मामले में काम करने वाले एक एनजीओ को व्हाट्सएप मैसेज भी किया था. जिसमें उसने बताया था कि वह आत्महत्या करने जा रहा है.

जगदीप धनखड़: इंडिया गठबंधन ने राज्यसभा सभापति के खिलाफ लाया अविश्वास प्रस्ताव, विपक्ष के 70 सांसदों ने किया हस्ताक्षर, फ्लोर लीडर्स ने प्रस्ताव से बनाई दूरी

सुसाइड करने वाले इंजीनियर के टी-शर्ट में लगे प्रिंटआउट की तरह युवक के घर की दीवारा पर भी प्रिंट आउट लगे थे. जिसमें भी श्रनेजपबम पे क्नम लिखा हुआ था. बताया जा रहा है कि अतुल की पत्नी ने उसके खिलाफ यूपी के जौनपुर में दहेज, हत्या के प्रयास समेत कुल 9 मामले दर्ज करा रखे थे.

30 यात्रियों से भरी बस 200 फीट गहरी खाई में गिरी, परखच्चे उड़े, कई लोगों के मरने की आशंका, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बड़ा सड़क हादसा

स्थानीय पुलिस के अनुसार 24 पन्ने के सुसाइड में अतुल ने शोषण, वसूली और भ्रष्टाचार का जिक्र किया है. अतुल ने मरने से पहले अपने चार वर्षीय बेटे के लिए एक गिफ्ट भी छोड़ा है. साथ ही मृतक अतुल ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया है जिसमें उसने जौनपुर स्थित परिवार अदालत के एक जज, पत्नी निकिता सिंघानिया और उसके परिजनों को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है. उसने कहा है कि उसके और परिवार वालों के खिलाफ 9 केस दर्ज कराए गए थे जिसकी वजह से उसे आए दिन बेंगलुरु से जौनपुर सफर करना पड़ता था.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H