परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी से हत्या की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक युवक को शादीशुदा महिला से प्रेम करने की सजा अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। महिला के पति ने प्रेमी की कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद लाश को गटर में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। 

READ MORE: सेक्स वर्कर सप्लाई करने वाले तीन आरोपी और गिरफ्तार: व्हाट्सएप पर करते थे 20 से 30 हजार में एक रात का सौदा, 255 लड़कियों के मिले फोटो

मृतक छात्र के आरोपी की पत्नी से थे अवैध संबंध 

जानकारी के मुताबिक सनसनीखेज वारदात पिछोर थाना क्षेत्र की है। जहां भिंड से लापता हुए फार्मेसी छात्र की शिवपुरी के पिछोर में हत्या कर दी गई। पुलिस ने घर मे बने गटर के गड्ढे से छात्र की लाश बरामद की है।   पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र प्रिंस तिवारी का पिछोर निवासी सतीश लोधी की पत्नी से अवैध संबंध थे। मृतक उसकी पत्नी से मिलने पिछोर आया था, तभी से वह लापता था। 

READ MORE: Dating App पर फंसा व्यक्ति: ‘Valentine’ ने मिलने बुलाया, साथियों ने लूट लिया, फिर..

गटर से बदबू आने पर खुला हत्या का राज 

बताया जा रहा है कि पत्नी से रिश्ते की भनक पति सतीश को लग गयी थी। जिसके चलते पति ने छात्र की कुल्हाड़ी से काटकर उसे मौत के घाट उतारा फिर घर के ही गटर में उसकी लाश को फेंक दिया। जब गड्ढे से बदबू आयी, तब मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने बताया कि सतीश  की पत्नी के साथ छात्र से सम्बंध उस समय बने थे, जब सतीश भिंड में अपनी पत्नी के साथ रहता था। वह नौकरी छोड़ वापस पिछोर लौट आया तो छात्र उसकी पत्नी से मिलने पिछोर आ गया था। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H