Philippines Woman Married To Jharkhand Youth: प्यार की कोई सरहद नहीं होती। प्यार सच्चा हो तो सात समंदर की दूरी भी छोटी पड़ जाती है। कुछ इसी तरह का मामला झारखंड की राजधानी रांची में देखने को मिला है। यहां फिलिस्तीन की लड़की को ‘झारखंडी दूल्हा’ पसंद आ गया। इसके बाद लड़की फिलीपींस से लगभग 4 हजार किमी दूरी तय कर रांची पहुंची और हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी की। यह शादी सिर्फ दो दिलों का मिलन नहीं, बल्कि दो संस्कृतियों का संगम भी थी।

PM Kisan: पीएम मोदी ने सुबह-सुबह किसानों को दी गुड न्यूज, बोले- साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए खाते में पहुंच चुके हैं

जानकारी के मुताबिक ईरा फ्रांसिस्का बरनासोल फिलिपींस की रहने वाली है। वहीं दूल्हा पीतांबर सिंह रांची के रहने वाले हैं। दोनों की मुलाकात दुबई में हुई थी। दोनों बरनासोल दुबई स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं। एक ही कंपनी में काम करते हुए दोनों में दोस्ती हो गई। इसके बाद दोस्ती बाद में प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया।

एकनाथ शिंदे बोले- मुझे हल्के में मत लेना, क्या CM फडणवीस को धमकी दे रहे; अजित पवार भी बोले- शिंदे ने किसे टारगेट किया ये साफ नहीं, महाराष्ट्र में उठा सियासी तूफान

हालांकि कहानी में ट्विस्ट उस वक्त आता है, जब पीतांबर (लड़का) के परिजन इस रिश्ते में अड़चन बन गए। एक-दूसरे के होने के लिए दोनों रांची आ गए। बेटे की जिद देख परिजन टूट गए और दोनों की हिंदू रीति-रिवाज से शादी करा दी। इस बीच दोनों ने कोर्ट मैरिज कर शादी का सार्टिफिकेट भी लिया।

Elon Musk: अवैध प्रवासियों को जबरदस्ती निकालने वाले डोनाल्ड ट्रंप के दोस्त एलन मस्क की नागरिकता ही खतरे में आई, अब क्या करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति

परिजन नहीं थे राजी

दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। उन्होंने जीवनभर एक-दूसरे के साथ रहने का वादा किया और शादी करने की प्रण ले लिया। पीतांबर सिंह के परिवार वाले इस शादी के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन पीतांबर ने अपनी दुल्हनिया ईरा फ्रांसिस्का बरनासोल को अपने घर की बहू बनने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। पीतांबर, ईरा को लेकर रांची स्थित अपने घर आ गए. बेटे की जिद और चाहत को देखते हुए परिवार के लोग शादी के लिए राजी हो गए। उसके बाद घर वालों ने दोनों की शादी हिंदू रीति-रिवाज से करवाई।

बलत्कारी ‘पापा जी’: दोस्त के साथ मिलकर बहू को 15 दिन कैद कर उसके जिस्म का अंग-अंग नोचते रहा, फिर इस तरह ससुर की दरिंदगी से उठा पर्दा

शादी का निबंध भी करवाया

शनिवार को दूल्हे राजा पीतांबर कुमार सिंह और दुल्हनिया ईरा फ्रांसिस्का बरनासोल रांची के हिनू स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में आवेदन देकर अपने शादी का निबंध भी करवाया। दोनों को शादी का सर्टिफिकेट हिनू के रजिस्ट्रार बाल्मीकि साहू के द्वारा दिया गया।

पाकिस्तान का होगा बंटवाराः दो नये मुल्क बनाने की तैयारी शुरू, भारत को तोड़ने का सपना देखने वाले पीएम शहबाज के सामने अब अपने मुल्क को बचाने की चुनौती

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m