26 साल की युवती से रेप का मामला सामने आया है. महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) स्थित स्वारगेट बस स्टैंड (Swargate ST Bus Stand) में आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आराेपी के तलाश में जुट गई है. आरोपी की पहचान दत्ता गाड़े के रूप में हुई है. आरोपी ने बस स्टैंड में खड़ी युवती को फलटण की बस बैठाने की बात पर खाली बस में ले जाकर रेप (Rape) किया.

महाशिवरात्रि पर बवाल, दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, कई वाहनों में की आगजनी

पुणे में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार (26 फरवरी) को कहा कि शहर के व्यस्त स्वारगेट बस स्टैंड पर एक खड़ी स्टेट ट्रांसपोर्ट बस के अंदर 26 वर्षीय युवती के साथ एक व्यक्ति ने बलात्कार किया.

Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर में बड़ा अटैक, राजौरी में सेना के काफिले पर आतंकियों ने की फायरिंग 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, युवती साढ़े पांच और साढ़े 6 बजे के दौरान बस स्टैंड में थी. इसी बीच एक व्यक्ति उसके पास आया और उसने लड़की से पहचान बनाई और मीठा-मीठा बात करके पूछा कि दीदी आप कहा जा रही हैं. तब युवती ने बता दिया कि फलटण जाना है. इस दौरान आरोपी ने कहा कि फलटण की बस इस जगह पर नहीं लगती है, बस दूसरी जगह पर लगी है. युवती ने कहा कि बस तो यहीं पर लगती है तो उसने कहा कि मुझे यहां का सबकुछ पता है, बस दूसरी जगह लगी है. युवती से कहा, आप जल्दी चलो मैं आपको बस बैठाता हूं.’

Sudanese Military Plane Crash: सूडान सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त में अब तक 46 लोगों की मौत

युवती को आरोपी ने अपनी बातों में फंसाकर ले गया. सीसीटीवी फुटेज में दोनों बात करते दिख रहे थे, लड़की उसके साथ जा रही थी. सीसीटीवी में सब दिख रहा है. इसके बाद बस के पास जाने के बाद लड़की ने बोला कि गाड़ी में तो अंधेरा है. तो उसने कहा कि रात को लेट हुई है बस तो लोग लाइट बंद करके सोए हैं. तुम अंदर जाकर देख लो वहां पर लोग होंगे. इस तरह से आरोपी ने विश्वास जीता और फिर लड़की बस के अंदर गई और वह उसके पीछे-पीछे अंदर चला गया. फिर आरोपी ने दरवाजा बंद कर उसके साथ गलत हरकत की.” 

बागेश्वर धाम में 251 जोड़ों का सामूहिक विवाह: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिया आशीर्वाद, धीरेंद्र शास्त्री का जताया आभार, कहा- संतों ने हमेशा समाज को सही राह दिखाई

पुलिस ने की आरोपी की पहचान

पुलिस ने आरोपी की पहचान दत्ता गाडे के रूप की है. उसके खिलाफ चोरी और चेन स्नैचिंग के कई मामले दर्ज हैं. गौरतलब है कि स्वारगेट महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के सबसे बड़े बस जंक्शनों में से एक है. डीसीपी स्मार्थना पाटील ने कहा, ”लड़की यहां पर सर्विस करती है और वो अपने गांव जा रही थी, इस दौरान बस स्टैंड पर घटना हुई”. 

3 नाबालिग लड़कियों के साथ रेप: इनमें दो सगी बहन, पड़ोस में रहने वाले दरिंदे ने जेल में बंद दोस्त के बेटी की लूटी आबरू

दोस्त को युवती ने बताई आपबीती

पुलिस अधिकारियों ने आगे बताया, ”घटना के बाद आरोपी बस से उतरकर चला गया. लड़की भी बस से उतरी और किसी दूसरी बस पकड़कर वो अपने घर जा रही थी. इस बीच युवती ने अपने फ्रेंड से बात की और घटना के बारे में बताया. दोस्त ने युवती से कहा कि तू ऐसे घर मत जा, पुलिस को पहले जाकर ये बात बता, जिसके बाद लड़की पुलिस स्टेशन आई और तुरंत हमने शिकायत दर्ज की. आरोपी को ढूंढने के लिए हर संभव कोशिश जारी है.” पूछताछ के लिए आरोपी के भाई को हिरासत में लिया गया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m