शराबी टेम्पो ड्राइवर ने पत्नी के छोड़कर जाने पर उसकी सास को वजह मानकर उसे आग लगाकर मार डाला. घटना में आग की लपटो में झुलसने खुद भी मर गया. नशेड़ी ड्राइवर को शक था उसकी सास की वजह से उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई. इसी का बदला लेने उसने बदला लेने का प्लान बनाया लेकिन जल्दबाजी में ड्राइवर की भी दर्दनाक मौत हो गई. घटना महाराष्ट्र मुंबई (Mumbai) के मुलुंड (Mulund) इलाके का है. मृतका की पहचान बाबी दाजी उसारे 72 वर्ष के रूप में की हुई है.

‘गेहूं इसकी वजह…’, बाल झड़ने के मामले में केंद्रीय मंत्री जाधव बोले- शरीर में सेलेनियम की मात्रा…

जानकारी के अनुसार, शराब की लत से जूझ रहे कृष्ण दाजी आष्टांकर टेम्पो ड्राइवर था और 6 महीने पहले उसकी पत्नी उसे छोड़कर बोरीवली में एक मरीज के पास केयरटेकर के तौर पर रहने चली गई थी. ड्राइवर का बेटा और विवाहित बेटी भी कहीं दूसरी जगह रहते थे. 

सेलेक्ट सिटी मॉल में ‘छावा’ फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान लगी आग, सिनेमा हॉल में मची भगदड़, VIDEO

आष्टांकर को शक था कि सास उसकी पत्नी को अलग रहने के लिए प्रोत्साहित करती है. इसी वजह से उसने अपनी सास को आग लगाकर मौत के घाट उतारा. घटना के दौरान झुलसने के कारण खुद भी मर गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना को लेकर नवघर पुलिस थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुलुंड इलाके में हुई. जिसके बाद मृतक कृष्ण दाजी आष्टांकर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

‘राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे का हिंदू वोटर्स करे बहिष्कार’, केंद्रीय मंत्री ने महाकुंभ को लेकर हिंदुओं से कह दी ये बड़ी बात

मृतक महिला के बेटे के अनुसार, आष्टांकर ने अपनी सास को आंख की सर्जरी के लिए अपने टेम्पो में बैठाकर अस्पताल ले जाने के बहाने बुलाया. इसके बाद उसने टेम्पो का पिछला शटर बंद कर दिया और महिला को किसी भारी चीज से पीटकर घायल कर दिया और आग लगा दी.

दोषी सांसदों पर आजीवन प्रतिबंध पर SC में केंद्र का जवाब, सरकार ने कहा- चुनाव लड़ने पर बैन लगाना सहीं…

लेकिन वह भी छोटी-सी जगह में आग की लपटों में खुद भी घिर गया और गंभीर रूप से झुलस गया. आगजनी को देख कुछ राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी जो फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंची. शटर को तोड़ा गया और दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m