Bird Flu: झारखंड (Jharkhand) के बाेकारो (Bokaro) में बर्ड फ्लू का मामला सामने आया है. जिले के राजकीय कुक्कुट इलाके में बर्ड फ्लू से मुर्गियों की मौत होने की पुष्टि होने के बाद पशुपालन विभाग ने पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया है. अब तक 250 मुर्गियों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद प्रशासन ने संक्रमित क्षेत्र के 10 किलोमीटर के दायरे में मुर्गियों और सभी तरह के पोल्ट्री प्रोडक्ट की ब्रिकी पर रोक लगा दी है. जानकारी के मुताबिक इलाके में 20 फरवरी से मुर्गियों की मौत हो रही थी, जिसके सैंपल जांच के लिए भोपाल (Bhopal) स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भेजे गए थे.

औरंगजेब की कब्र पर घमासानः BJP, Congress, Shi Sena, MNS और शिवाजी के वंशज बोले- हटाने का अलावा हमें और कुछ भी मंजूर नहीं

झारखंड के बोकारो जिले में बर्ड फ्लू से 250 मुगिर्यो के मौत होने की पुष्टि की गई है. पशुपालन विभाग ने असाधारण रूप से पक्षियों की मौत होने पर इसकी सूचना राज्य मुख्यालय को तुरंत देने का निर्देश दिया है. दूसरे राज्यों से आने वाले पोल्ट्री प्रोडक्ट और प्रवासी पक्षियों पर निगरानी के लिए सभी जिलों के पशुपालन पदाधिकारियों को अलर्ट किया गया है.

Maharashtra Budget: महिलाओं पर मेहरबान फडणवीस सरकार, लाड़की बहन योजना के लिए 36 हजार करोड़, मुंबई-पुणे के बीच नई मेट्रो लाइन समेत जानिए बजट में क्या कुछ है खास

जानकारी के मुताबिक बोकारो स्थित राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र में 20 फरवरी से ही मुर्गियों की मौत हो रही थी. इनके सैंपल जांच के लिए भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भेजे गए थे. जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. इसकी जानकारी मिलने पर केंद्र सरकार ने भी राज्य की सरकार को स्थिति पर निगरानी रखते हुए तमाम एहतियाती उपाय करने को कहा है.

नौकरानी का Air India पायलट के साथ ‘गंदा खेल’: नशीली दवा पिलाकर बेसुध होने पर खिंच लिए अश्लील फोटो, शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल

स्पेशल टीम की तैनाती

उपायुक्त विजया जाधव की निर्देश पर बोकारो में रैपिड रिस्पांस टीम और क्विक रिस्पांस टीम गठित की गई है. रैपिड रिस्पांस टीम ने रविवार को प्रभावित पॉल्ट्री फॉर्म का दौरा किया और बर्ड फ्लू का प्रसार रोकने के लिए किए गए उपायों की जानकारी ली. पशुपालन पदाधिकारी डॉ. मनोज मणि ने रविवार को बताया कि संक्रमित प्रक्षेत्र में मुर्गियों को मारने और उन्हें निष्पादित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस दौरान करीब 45 मुर्गियों को मारा गया है. वहीं 506 अंडे तथा 1,717 किलोग्राम पोल्ट्री फीड को नष्ट कर दिया गया.

Maharashtra Budget 2025 Live: अजित पवार ने पेश किया बजट, 11वीं बार पेश कर रहे बजट, 16 लाख नौकरी देगी महायुति सरकार

बोकारो के पशुपालन अधिकारी मनोज मणि ने बताया कि फार्म में जिन बर्तनों में पक्षियों का खाना दिया जाता था और जिन प्लेटफॉर्म पर पक्षी बैठते थे, उन्हें जला दिया गया है. एक माह पहले रांची के बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी कैंपस स्थित वेटनरी कॉलेज के पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू से चाइनीज नस्ल वाली गिनी पाउल पक्षियों की मौत हुई थी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m