Seven Drones Spotted In Kolkata: भारत-पाकिस्तान सीजफायर (India-Pakistan ceasefire) होने के बाद भी दोनों देशों के बीच तनाव बरकरार है। भारत सरकार और भारतीय सेना साफ-साफ कह चुकी है कि ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) अभी भी जारी है। इस बीच कोलकाता में आपत्तिजनक सात ड्रोन देखने के बाद सनसनी फैल गई। कोलकाता पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है। कोलकाता पुलिस ने सभी थानों को अलर्ट जारी करके निगरानी टीमें तैनात कर दी हैं। वही अब इस मामले में केंद्रीय खुफिया एजेंसियां भी जांच में जुट गई हैं। बांग्लादेश सीमा से लगने के कारण कोलकाता हाई रिस्क जोन में आता है।

पानी के लिए पाकिस्तान में हाहाकार, सिंध प्रांत के गृहमंत्री के घर पर हमला कर प्रदर्शनकारियों ने घर फूंका, देखें वीडियो

दरअसल सोमवार देर रात कोलकाता में अलग-अलग इलाकों में 7 ड्रोन देखे गए। यह ड्रोन किसके थे, कहां से उड़ाए गए थे, इसकी जानकारी नहीं मिली है।

ममता बनर्जी के TMC नेता ने कराई थी मुर्शिदाबाद हिंसा, कलकत्ता हाईकोर्ट कमेटी की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, प्लान के तहत सिर्फ हिंदुओं को बनाया गया था निशाना

ड्रोन सबसे पहले महेशतला और बेहाला की ओर से आते देखे गए। इसके बाद ये हेस्टिंग्स इलाके में मंडराने लगे, जहां दूसरा हुगली ब्रिज और सेना का ईस्टर्न कमांड हेडक्वार्टर फोर्ट विलियम है। फिर ये ड्रोन मैदान, विक्टोरिया मेमोरियल, जवाहरलाल नेहरू रोड होते हुए पार्क सर्कस की ओर बढ़े। दो अन्य ड्रोन शहर के उत्तरी हिस्से में उड़ते देखे गए। अब इस मामले में केंद्रीय खुफिया एजेंसियां भी जांच में जुट गई हैं।

‘मेरी शादी करवाओ…,’ गद्दार ज्योति मल्होत्रा बोली- पाकिस्तान में मेरी शादी करवा दो, SI एजेंट से वॉट्सऐप चैट आई सामने, डायरी के पन्नों ने खोली पाक मोहब्बत की पोल

चीन में बने PL-15E मिसाइल का मलबा कई देशों ने मांगा

इधर ऑपरेशन सिंदूर में तबाह पाक के PL-15E मिसाइल के मलबे को अमेरिका-जापान समेत 7 देशों ने मांगा है। यह मिसाइल चीन में बनी है। दरअसल भारतीय वायुसेना (IAF) ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की PL-15E मिसाइल को अपने एयर डिफेंस सिस्टम से तबाह कर दिया था। 9 मई को पंजाब के होशियारपुर जिले में एक खेत से PL-15E मिसाइल के टुकड़े बरामद किए गए थे। इसके बाद 12 मई को वायु सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहली बार इसका मलबा दिखाया था।

Pakistan: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आर्मी स्कूल बस पर आत्मघाती हमला, हमलावर ने कार को बस से टकराई, ब्लास्ट में 4 बच्चों की मौत, 38 घायल, Watch Video

फाइव आइज देश (अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड) के अलावा फ्रांस और जापान इस मिसाइल के मलबे की जांच करना चाहते हैं, ताकि यह पता कर सकें कि इसे बनाने के लिए चीन ने किन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है।

Pune Rain: पुणे में बारिश से हाहाकार, महज एक घंटे की बारिश में डूब गया सबकुछ, VIDEO में देखें नजारा

पहली बार PL-15E मिसाइल का इस्तेमाल हुआ

भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी के मुताबिक, पाकिस्तान ने JF-17 लड़ाकू विमान से चीन में बनी PL-15E मिसाइल दागी थी। लेकिन उसे हवा में ही नाकाम कर दिया गया, जिससे वह अपने निशाने तक नहीं पहुंच सकी। रिपोर्ट्स के मुताबिक पहली बार किसी संघर्ष में PL-15E मिसाइल का इस्तेमाल हुआ है। PL-15E मिसाइल की एडवांस तकनीक और लंबी रेंज की वजह से चीन की सरकारी मीडिया जैसे ग्लोबल टाइम्स और चीन के रक्षा विश्लेषकों इसे पश्चिमी देश और भारत के लड़ाकू विमानों के लिए चुनौती बताते रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत को जो टुकड़े मिले हैं, अगर वे सही-सलामत हैं, तो उनसे बहुत अहम जानकारी मिल सकती है।

भारत के सिंधु नदी पानी रोकने से परेशान पाकिस्तान में पानी के लिए हाहाकार, प्रदर्शनकारियों ने होम मिनिस्टर का घर फूंका

जम्मू-कश्मीर के LG पुंछ ब्रिगेड हेडक्वॉर्टर पहुंचे

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पुंछ ब्रिगेड हेडक्वॉर्टर पहुंचे। उन्होंने सेना और BSF के जवानों से मुलाकात की और उन्हें मिठाई खिलाई।

Sophia Qureshi Husband: कौन हैं सोफिया कुरैशी के पति? मिलिए उस शख्स से जिसने कर्नल का दिल चुराया, किसी फिल्म से कम नहीं दोनों की प्रेम कहानी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m