शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में मोहर्रम पर उपद्रव मामले को लेकर संस्कृति बचाओ मंच ने विरोध प्रदर्शन किया। मंच ने उपद्रवियों पर रासुका की कार्रवाई की मांग की है। मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा- मुसलमान सांप्रदायिक सौहाद्र बिगड़ने का काम कर रहे है। दंगा फैलाने का काम करना इनकी फिदरत बन गई है। हिंदू जन भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। सभी के खिलाफ सरकार रासुका की कार्रवाई करें।

चातुर्मासः दिगंबर जैन संत 108 श्री सुधाकर मुनि महाराज का अशोकनगर विहार, NDRF की टीम ने कराया नदी

चंद्रशेखर तिवारी ने कहा -जब से प्रदेश में बुलडोजर बंद हुआ, तब से फन फैलाकर डसने का काम कर रहे है। उत्तर प्रदेश की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी बुलडोजर चलना चाहिए। उज्जैन में हिंदू बस्ती में घुसने का जबरन प्रयास किया गया। हमारे झंडे को जलाने का प्रयास किया गया। हिंदुओं के त्यौहार में अक्सर पथराव करते और खुद का भी (मोहर्रम) त्यौहार खराब करते हैं। अब हिंदू भी जवाब देने को तैयार है।

बड़ी खबरः राजधानी में 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड, ट्रांसफर वाली जगह पर नहीं दी थी आमद

इस गांव में खाट पर सरकारी सिस्टम! सड़क न होने से प्रसूता को 2 से 3 किलोमीटर तक ले जाना पड़ा पैदल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H