लखनऊ। बॉलीवुड एक्टर विजय राज की नई फिल्म ‘UDAIPUR FILES KANHAIYA LAL TAILOR MURDER’ के रिलीज पर रोक लगा दी गई है। दिल्ली हाईकोर्ट ने “जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी की मांग पर यह फैसला लिया है। अरशद मदनी की शुरु से मांग थी कि फिल्म के ट्रेलर में उस विवादित महिला के उस विवादित बयान को चलाया गया है। जिससे भारत की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूमिल हुई थी।
समाज में नफरत फैलाने वाली थी
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के कानूनी सलाहकार सैयद काब रशीदी ने कहा कि जो समाज में नफरत फैलाने वाली थी, लोगों के बीच दंगा फसाद कराने का प्रयोग था। कोर्ट ने जमीयत से कहा है कि केंद्र से बात करें। जब केंद्र से बातचीत पूरी होगी तब देखेंगे कि फिल्म (UDAIPUR FILES KANHAIYA LAL) पर आखिरी फैसला क्या होगा।
READ MORE : ‘एक राइफल रखूंगा और…’,विनेश फोगाट के गृह जिले के दौरे को लेकर बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान, जानिए पूर्व सांसद ने ऐसा क्या कहा?
कन्हैया लाल मर्डर पर आधारित फिल्म
बता दें कि साल 2022 में दिनदहाड़े राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल नाम के टेलर की हत्या कर दी गई थी। UDAIPUR FILES इसी घटना पर आधारित है। इस फिल्म (UDAIPUR FILES KANHAIYA LAL) में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर विजय राज ने लीड रोल प्ले किया है। जब से इस फिल्म का ट्रेलर आया है,तब ये यह विवादो में है।
READ MORE : आसमान से बरसी मौतः आकाशीय बिजली की चपेट में आईं 2 महिलाएं, दोनों का हाल देख लोगों का मुंह को आ गया कलेजा
फिल्म के ट्रेलर में विजय का किरदार पुलिस से सुरक्षा मांगता है लेकिन उसकी शिकायत नहीं सुनी जाती और दिनदहाड़े उसका मर्डर कर दिया जाता है। इस फिल्म में रजनीश दुग्गल, प्रीति झंगियानी, कमलेश सावंत, कांची सिंह, मुश्ताक खान, एहसान खान जैसे कलाकार दिखाई देने वाले है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक