पाकिस्तान के फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने गीदड़भभकी दी है कि ‘अगर भविष्य में भारत के साथ युद्ध में उनके देश के अस्तित्व को खतरा हुआ तो वो इस पूरे क्षेत्र को परमाणु युद्ध में झोंक देंगे।’ दिप्रिंट की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि असीम मुनीर ने कहा कि “हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं और अगर हमें लगता है कि हम डूब रहे हैं, तो हम आधी दुनिया को अपने साथ ले जाएंगे।” असीम मुनीर की ये टिप्पणी काफी सनसनीखेज और असाधारण है, क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है कि अमेरिका की धरती से किसी तीसरे देश को परमाणु युद्ध की धमकी दी गई है। दिप्रिंट की रिपोर्ट में कहा गया है कि असीम मुनीर ने ये धमकी, टाम्पा स्थित ग्रैंड हयात होटल में पाकिस्तान मूल के कारोबारी अदनान असद की तरफ से रखे गये एक डिनर कार्यक्रम में दी है, जिसमें करीब 120 पाकिस्तानी डायस्पोरा के सदस्य मौजूद थे।

डिनर में मौजूद सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया है कि फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने अपनी परमाणु धमकी के बाद सिंधु जल संधि पर टिप्पणी की और कहा, कि भारत द्वारा इसे स्थगित करने के फैसले से 25 करोड़ लोग भुखमरी के खतरे में पड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि “हम भारत द्वारा बांध बनाने का इंतजार करेंगे और जब वह ऐसा करेगा, तो हम उसे 10 मिसाइल हमले में नष्ट कर देंगे।” असीम मुनीर ने कार्यक्रम में आगे कहा कि “सिंधु नदी भारतीयों की पारिवारिक संपत्ति नहीं है। हमारे पास मिसाइलों की कमी नहीं है, अल-हम्दुलिल्लाह।”

असीम मुनीर ने भारत को दी परमाणु युद्ध की गीदड़भभकी

असीम मुनीर ने ये गीदड़भभकी तब दी है जब भारतीय नेतृत्व ने साफ कर दिया है कि अब पाकिस्तान के न्यूक्लियर ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अगर पाकिस्तान से आतंकी हमले होते हैं तो फौरन हमले किए जाएंगे। दिप्रिंट की रिपोर्ट के मुताबिक इस कार्यक्रम में गये लोगों को अपना मोबाइल अंदर ले जाने की इजाजत नहीं थी और असीम मुनीर ने जो कहा है इसका वीडियो नहीं बनाने दिया गया है। लेकिन कार्यक्रम में मौजूद कई लोगों ने कहा है कि असीम मुनीर ने अस्तित्व का खतरा होने पर परमाणु बम चलाने की धमकी दी है। आपको बता दें कि पाकिस्तान के फील्ड मार्शल असीम मुनीर, अमेरिका की मध्य कमान (CENTCOM) के निवर्तमान कमांडर जनरल माइकल कुरिल्ला के रिटायरमेंट समारोह में भाग लेने के लिए फ्लोरिडा में गये हैं। इस समारोह में इजरायल के रक्षा बलों का एक प्रतिनिधि भी मौजूद था।

ट्रंप के साथ डिनर कार्यक्रम के दौरान मुनीर ने उगला था जहर

आपको बता दें कि पिछले दो महीने में ये दूसरी बार है जब असीम मुनीर अमेरिका पहुंचे हैं। अपने पहले दौरे में उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ डिनर किया था, जो करीब 2 घंटे तक चला था। इस मुलाकात ने पाकिस्तान में लोकतंत्र समर्थक ताकतों में बेचैनी पैदा कर रखी है, क्योंकि अभी तक डोनाल्ड ट्रंप ने ना तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की ही और ना ही राष्ट्रपति को ही एक फोन किया है। वहीं, डिनर कार्यक्रम के दौरान असीम मुनीर ने जहर उगलते हुए आगे कहा कि “हम भारत के पूर्व से शुरुआत करेंगे, जहां उन्होंने अपने सबसे मूल्यवान संसाधन स्थापित किए हैं और फिर पश्चिम की ओर बढ़ेंगे।” इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि “मैं स्थिति को समझाने के लिए एक साधारण सा उदाहरण इस्तेमाल करूंगा। भारत एक चमचमाती मर्सिडीज है जो फेरारी की तरह हाईवे पर आ रही है, लेकिन हम बजरी से भरे एक डंप ट्रक हैं। अगर ट्रक कार से टकरा जाए, तो नुकसान किसका होगा?”

इसके अलावा असीम मुनीर ने भारत और अमेरिका के हालिया राजनयिक तनावों का जिक्र करते हुए मजाक में कहा कि “पाकिस्तान को प्रतिद्वंद्वी शक्तियों के बीच संतुलन बनाने पर मास्टरक्लास देना शुरू कर देना चाहिए।” उन्होंने कहा, “हमारी सफलता का असली कारण यह है कि हम कंजूस नहीं हैं। अगर कोई अच्छा काम करता है, तो हम उसकी प्रशंसा और सराहना करते हैं। इसीलिए हमने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकित किया है।”