हेमंत शर्मा, इंदौर। कलेक्टर कार्यालय में आज फिर एकबार सीएमएचओ डॉ. माधव हसानी के खिलाफ गंभीर शिकायत दर्ज हुई। एक महिला ने कलेक्टर शिवम वर्मा के समक्ष शिकायत में उसके पति की मौत पटेल मेडिकल क्लीनिक में डॉक्टर आशीष पटेल की लापरवाही से हुई थी। इस मामले में महिला ने स्वास्थ्य विभाग को चार बार शिकायतें दीं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

महिला का आरोप है कि लापरवाही का मामला दर्ज होने के बावजूद डॉ. आशीष पटेल आज भी क्लीनिक में मरीजों का इलाज कर रहे हैं, जिससे और किसी की जान खतरे में पड़ सकती है। महिला ने सवाल उठाया कि सीएमएचओ डॉ माधव हसानी को कई बार शिकायत देने के बाद भी कार्रवाई क्यों नहीं की गई- क्या इसके पीछे कोई मिलीभगत है?

इंदौर कलेक्टर की जनसुनवाई में भावुक पल: बुजुर्ग महिला को मिली दो साल की पेंशन, जिम्मेदार सचिव की सैलरी से

हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी दायर

गौरतलब है कि डॉ. माधव हसानी पहले से ही विवादों में घिरे हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने 40 से अधिक अवैध रूप से संचालित अस्पतालों से वसूली की है, जिनके खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी दायर की गई है। इसके साथ ही लोकायुक्त और EOW में भी शिकायत दर्ज है, लेकिन अब तक उन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

सेल्समैन के 3 ठिकानों पर EOW की रेडः 20 सदस्यीय टीम ने सुबह दी दबिश,​ 175 फीसदी आय से अधिक

कलेक्टर ने लगाई थी कड़ी फटकार

अब महिला की यह शिकायत कलेक्टर शिवम वर्मा के पास पहुंचने के बाद देखना होगा कि क्या इस बार प्रशासन सीएमएचओ पर सख्त कदम उठाएगा या मामला फिर फाइलों में दबकर रह जाएगा। बता दें कि एक दिन पहले हुई टीएल बैठक में भी कलेक्टर शिवम वर्मा ने डॉ. माधव हसानी को कड़ी फटकार भी लगाई थी, जिससे अब उनके खिलाफ एकबार फिर कार्रवाई की संभावना बढ़ गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H