अमृतसर। BSF ने ड्रोन, हेरोइन, हथियार और गोला-बारूद की बड़ी खेप बरामद की है। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी के प्रयासों को नाकाम करते हुए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने पंजाब फ्रंटियर ने ड्रोन, हेरोइन, हथियार और गोला-बारूद की बड़ी खेप बरामद की है। बीएसएफ की सतर्कता और लगातार की जा रही आपरेशनल कार्रवाई के चलते तीन अलग-अलग स्थानों से यह महत्वपूर्ण बरामदगी हुई है।
पहली कार्रवाई में बीएसएफ के सतर्क जवानों ने मंगलवार शाम अमृतसर जिले के गांव दलेरी के खेतों में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान पीले चिपकने वाले टेप में लिपटी एक पिस्तौल मिली, जिसे तस्करी के मकसद से खेतों में छिपाया गया था।
दूसरी घटना फिरोजपुर बार्डर की है, जहां तकनीकी इनपुट के आधार पर गांव गट्टी राजोके के पास बीएसएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान जवानों को 600 ग्राम हेरोइन का एक पैकेट बरामद हुआ। माना जा रहा है कि यह खेप ड्रोन के जरिए भारत में भेजी गई थी।

तीसरी और सबसे महत्वपूर्ण कार्रवाई अमृतसर में हुई। मंगलवार सुबह सूचना पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ ने गांव नेस्ता के बाहरी इलाके में तलाशी अभियान चलाया। सर्च के दौरान जवानों ने डीजेआई मैविक 3 क्लासिक ड्रोन, पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए।
- छत्तीसगढ़ में भी है राष्ट्रपति भवन : इस गांव में रात रुके थे देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद, मुख्यधारा से जोड़ने पंडो जनजाति के लोगों को बनाया दत्तक पुत्र पर आज तक नहीं मिला जमीन का पट्टा, ग्रामीणों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से जताई उम्मीद
- लखीमपुर में भीषण सड़क हादसा: 2 बसों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, एक महिला की मौत, 35 यात्री घायल
- डॉक्टर के दिए सप्लीमेंट से 8 साल के मासूम को दिखना हुआ बंद: प्राइवेट प्रैक्टिशनर ने बच्चे की जान से किया खिलवाड़, पिता ने कार्रवाई न होने पर CM डॉ. मोहन से मांगी इच्छामृत्यु
- सागर में पकड़ाए हवाला के 4 करोड़: कार की सीट के नीचे छिपाकर एमपी से महाराष्ट्र ले जा रहे थे पैसा, कार्रवाई में जुटा आयकर विभाग
- पिता है या जल्लाद? पैसे मांगने पर नाराज पिता ने 6 साल के मासूम को बेरहमी से पीटा, बच्चे की हालत गंभीर

