लुधियाना में रोडवेज मुलाजिम बस स्टैंड पर पानी की टंकी पर चढ़ गया। उसे नीचे उतरने के लिए कहा गया तो मुलाजिम ने कहा कि पंजाब सरकार के हाथों मरने से अच्छा, ऐसे ही मर जाएं। मुलाजिम लगातार सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाता रहा।
टंकी के नीचे काफी मुलाजिम इकट्ठा हो गए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हटाने की कोशिश की तो बवाल मच गया। मुलाजिम पुलिस कर्मियों के साथ ही भिड़ गए।
पंजाब में PRTC रोडवेज मुलाजिमो की हड़ताल से प्रदेशभर में बवाल मच गया। इसी बीच संगरूर में एक मुलाजिम ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की, जिसे रोकने के चक्कर में धूरी के SHO झुलस गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, मानसा के बुढलाडा से भी 3 मुलाजिमों के पेट्रोल की बोतल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ने की खबर मिली। उन्होंने कहा कि सरकार ने अगर किलोमीटर स्कीम टेंडर का फैसला न बदला तो वो आग लगा लेंगे।
पीआरटीसी मुलाजिमों के प्रदर्शन पर वित्त मंत्री चीमा ने कहा कि सरकार उनकी मांगों पर विचार कर रही है। उन्हें कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। बैठकर सारे मामले हल होंगे। ऐसा नहीं होता कि 24 घंटे में मामला हल हो जाए। उन्हें संयम रखना चाहिए। उन्हें कानून को अपने हाथों में नहीं लेना चाहिए।
उधर, हड़ताल खत्म होने से पहले पटियाला में भी पुलिस और रोडवेज मुलाजिमों में झड़प हुई। पुलिस ने कई मुलाजिमों को हिरासत में लिया। वहीं जालंधर में मुलाजिमों ने बस स्टैंड बंद कर दिया है। प्राइवेट बसों की एंट्री भी बंद कर दी थी।

रोडवेज कर्मचारी यूनियन के नेता नछत्तर सिंह और विक्रमजीत सिंह ने कहा कि वह किलोमीटर स्कीम वाली बसों का टेंडर रद्द करने की मांग कर रहे हैं। पिछले दो महीने के अंदर वे तीसरी बार धरना लगा चुके हैं। जब धरना देते हैं तो सरकार टेंडर की डेट को आगे बढ़ा देती और बाद में टेंडर को रद्द नहीं करती। हड़ताल के जरिए यूनियन नेताओं को भी रिहा करने की मांग की गई।
- मंगनी लाल मंडल ने हार के लिए कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार, कहा- गठबंधन के पक्ष में नहीं थे वर्कर, तेजस्वी ने दिखाया…
- कुर्सी पर घमासान के बीच सिद्धारमैया ने DK को ‘ब्रेकफास्ट’ पर बुलाया, लीडरशिप की लड़ाई सार्वजनिक होने से पार्टी हाईकमान नाखुश
- Bihar Top News Today: CM ने महिलाओं के खाते में भेजे 10-10 हजार, BJP नेता को मारी गोली, राबड़ी देवी की बढ़ी मुश्किलें, चिराग की बिगड़ी तबीयत, विजय सिन्हा के स्वागत में चली गोलियां! सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में वित्तीय अधिकारों के दुरूपयोग को लेकर सीएम धामी का सख्त कदम, मामले की जांच के दिए निर्देश
- Today’s Top News : डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने रायपुर पहुंचे पीएम मोदी, गृहमंत्री शाह ने देश के तीन सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशनों को किया सम्मानित, कांग्रेस ने जारी की जिलाध्यक्षों की सूची, महिला टीचर की किडनैपिंग, झीरम हमले के मास्टरमाइंड समेत 10 नक्सलियों ने किया सरेंडर, कार-बस में भिड़ंत से 25 से ज्यादा घायल…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
