चंकी बाजपेयी, इंदौर। शहर में बजरंग दल के द्वारा चार जिलों में संयुक्त रूप से शौर्य (संचलन) यात्रा निकाली गई जिसमें 4 जिलों में अलग अलग प्रखंड के युवा अपने हाथों में भगवा ध्वज के साथ ही जय श्रीराम के साथ शामिल हुए।

हिंदुत्व और सनातन संस्कृति को सुरक्षित करना

बजरंग दल के सागर सोनी और अविनाश कौशल ने बताया कि युवाओं में हिंदुत्व और सनातन संस्कृति के साथ ही स्वयं को सुरक्षित करने के उद्देश्य से अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इसी के तहत पिछले 14, 21 दिसंबर को भी कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। आज शौर्य संचलन के नाम से इंदौर सहित द्वारिका जिले में भी एक संचलन निकाला गया है जिसमें द्वारका जिले में आने वाले आठ प्रखंडों में करीबन 9000 से ज्यादा युवाओं ने हिस्सा लिया है।

देशभक्ति और देश हित में काम करने की आवश्यकता

कई किलोमीटर का सफर तय किया साथ ही पूरे शहर के चार जिलों में भी आयोजन किए गए, जिसमें लाखों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल हुए। इस संरक्षण को शौर्य संचलन इसलिए नाम दिया गया क्योंकि 6 दिसंबर को बाबरी ध्वस्त की गई थी। इस को याद करते हुए शौर्य यात्रा निकाली गई है। उन्होंने कहा कि हमें देशभक्ति और देश हित में काम करने की आवश्यकता है। युवा को यही सीखाने का हम प्रयास कर रहे हैं। विभिन्न मंचों के माध्यम से शौर्य यात्रा पर सामाजिक संगठन और या रहवासियों के द्वारा पुष्प वर्षा भी की गई।

सागर सोनी, बजरंग दल द्वारका जिला प्रमुख इंदौर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H