प्रतीक चौहान. भारत-पाक तनाव के बीच सोशल मीडिया पर बहुत सारी फेक चीजें और बातें सामने आ रही है. ऐसे में आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि करने के लिए केंद्र सरकार भी एक्टिव हो गई है. इसी बीच कर्नल सोफिया कुरैशी के नाम से से सोशल मीडिया X पर एक अकाउंट नजर आया. (Col Sofiya Qureshi)

एक घंटे पहले ही उन्होंने एक्स पर अपना अकाउंट बनाया है. इस अकाउंट को बनाने के बाद उन्होंने अपने पहले पोस्ट में लिखा है कि- जब भी वतन से मोहब्बत और हिफाजत की बात आएगी तो सहाफी से लेकर सियासत तक सियासत से लेकर सरहद की हिफाजत तक हम ही आगे मिलेंगे। भारत माता की जय. लेकिन लल्लूराम डॉट कॉम की पड़ताल में इस अकाउंट को ब्लू टिक जरूर मिला है, लेकिन ये ऑफिशियल अकाउंट नहीं है. इस अकाउंट में Commentary Parody का जिक्र किया गया है.

इन 11 लोगों को सोफिया कुरैसी करती हैं फॉलो

X पर कर्नल सोफिया के नाम से बने इस अकाउंट को ब्लू टिक मिला है. यानी ये अकाउंट वैरिफाइड है. वे अपने इस अकाउंट से कुल 11 लोगों को फॉलो करती है. जिसमें प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, गृहमंत्री अमित शाह, बीएसएफ समेत अन्य शामिल है. (Col Sofiya Qureshi) आप फेक न्यूज से बचने के लिए लल्लूराम डॉट कॉम के एक्स अकाउंट को भी फॉलो कर सकते है.

Lalluram.Com

यहां करें Click

Col Sofiya Qureshi