Sensex Stock Market On Assembly Result: हरियाणा (Haryana) और जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) विधानसभा चुनावों के रिजल्ट आने शुरू हो गए हैं। शुरुआती रुझानों में दोनों राज्यों में बीजेपी को सत्ता से दूर होता देख स्टॉक मार्केट (Sensex) में भी जबरदस्त हलचल दखने को मिली थी। शेयर बाजार (Stock Market) में भारी गिरावत हुई थी। हालांकि हरियाणा में बीजेपी (BJP) की तीसरी बार वापसी की संभावनाओं के बीच Sensex ने एक बार फिर से तूफानी रफ्तार पकड़ ली है। गिरावट के साथ खुलने के बाद अचानत BSE Sensex 300 अंक तक उछल गया है।

हरियाणा में BJP का ‘खेला’ शुरू! कांग्रेस 40 सीट पर पहुंची, शुरुआती रुझानों में 65 सीट पर चल रही थी आगे- Haryana Vidhan Sabha Results

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के रिजल्ट आने शुरू हो गए हैं। अभी तक के रुझानों पर नजर डालें, तो जहां हरियाणा में शुरुआत में BJP को नुकसान होता नजर आ रहा था, लेकिन अचानक Congress और भाजपा एक रफ्तार बनाए नजर आने लगीं.  वहीं जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस बढ़त बनाए दिख रही है।

Haryana Vidhan Sabha Results LIVE: हुड्डा का हुआ हरियाणा!, कांग्रेस दफ्तर में बंटने लगी जीत की जलेबी, पवन खेड़ा ने कहा, पीएम मोदी को भेजेंगे जलेबी

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी की इस बदली-बदली चाल ने निवेशकों को भी हैरान कर दिया है। अगर BSE Sensex की बात करें, तो अपने पिछले बंद 81,050 की तुलना में ये इंडेक्स गिरावट के साथ 80,826.56 के लेवल पर ओपन हुआ और करीब आधे घंटे के कारोबार के बाद ही ये गिरावट तेजी में तब्दील हो गई। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स करीब 310 अंकों की बढ़त लेकर 81,360.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। NSE Nifty भी सेंसेक्स के कदम से कदम मिलाकर चलता नजर आया और सोमवार के बंद 24,795.75 की तुलना में चढ़कर 24,832.20 के स्तर पर खुला और 9.30 बजे के आस-पास ये बढ़त के साथ 24,874 पर कारोबार करने लगा।

Haryana Election Results LIVE: हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत, CM सैनी पिछड़े, जानें विनेश फोगाट और भूपिंदर सिंह हुड्डा का हाल

मार्केट खुलने पर 1380 शेयरों में गिरावट 
शेयर बाजार ने बीते छह दिनों में बड़ी गिरावट देखी और मंगलवार की शुरुआत भी फ्लैट रही। इस बीच जैसे ही शेयर मार्केट में कारोबार शुरू हुआ। लगभग 974 शेयर हरे निशान पर खुले, जबकि 1380 कंपनियों के शेयरों ने गिरावट के साथ लाल निशान पर ओपनिंग की। इस बीच 144 शेयर ऐसे रहे, जिनकी स्थिति में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। Nifty पर HUL, M&M, Cipla, Shriram Finance, Trent के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही थी। तो वहीं Tata Steel, Hindalco, Tata Motors, Power Grid Corp और JSW Steel के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

अनोखा फैसलाः साली ने जीजा पर लगाया रेप का आरोप, कोर्ट में आरोपी ने दिखाया WhatsApp Chat तो जज बोले- तुम्हें बाइज्जत बरी किया जाता है, ऐसा क्या था व्हाट्सऐप चैट में

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H