नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट में बिना पंजीयन संचालित नशा मुक्ति केंद्र में गंभीर हादसा हो गया है। नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती 25 वर्षीय युवक कैलाश उईके की करंट लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। करेंट से मौत की सूचना पर नशा मुक्ति केंद्र पहुंची और मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।

Read More: विधायक के खिलाफ मामला दर्जः 40 लोग भी बने आरोपी, जानिए क्या है मामला

मृतक कैलाश नगर के वॉर्ड 02 स्थित दीप ज्योति नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती था। मृतक हट्टा थाना क्षेत्र के बूढ़ेना खुर्द गांव का रहने वाला था। उसे 06 तारीख को नशा मुक्ति केंद्र में परिजनों द्वारा भर्ती कराया गया था। बाथरूम में उसका शव मिला है। खुद को करेंट लगाकर आत्महत्या की बात सामने आ रही है। नशा मुक्ति केंद्र का पंजीयन नहीं होने की भी जानकारी सामने आई है। केंद्र का पंजीयन नहीं होने पर संचालक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई हो सकती है। बिना पंजीयन वाले नशा मुक्ति केंद्र में आखिर कैसे लोगों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। वहां आने वाले डॉक्टरों से पूछताछ की जाएगी।

बड़ी खबरः शॉट पुट के नेशनल खिलाड़ी अमित वर्मा की संदिग्ध मौत, कमरे में मिला शव, हत्या या आत्महत्या !

Read More: सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के ट्रांसफार्मर में लगी आग: दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, कोई जनहानि नहीं हुई

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m