Nitesh Rane On Ladki Bahan Yojana: बीजेपी विधायक नीतेश राणे ने महाराष्ट्र की देवेन्द्र फडणवीस सरकार से लाडकी बहन योजना का लाभ मुस्लिम महिलाओं (muslim womens) को नहीं देने की मांग की है। बीजेपी विधायक ने दावा किया कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में इस योजना का लाभ सबसे ज्यादा मुस्लिमों को मिल रहा है। वहीं जब चुनाव में वोट देने की बात आती है तो भाजपा और पीएम नरेन्द्र मोदी को वोट तक नहीं देते हैं। राणे ने कहा किज वोट करते वक्त मोदी नहीं चाहिए, लेकिन हमारी योजनाओं का उन्हें लाभ चाहिए। ऐसा अब नहीं चलना चाहिए।

पुलिसकर्मी ने शादीशुदा प्रेमिका को गला घोंटकर मार डाला, शव को कार में रखकर घंटों घुमाता रहा फिर सैप्टिक टैंक में फेंक दी लाश- Policeman Murder her Girlfriend

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में लाडकी बहन योजना विशेष चर्चा का विषय बनी रही। चुनावों में महिला मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए महायुति गठबंधन की सरकार ने इसे लागू किया था। बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि योजना का सबसे अधिक लाभ मुस्लिम महिलाओं को मिला है, जो कि पीएम मोदी को वोट भी नहीं देते।

Parbhani Violence Video: बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने पर महाराष्ट्र में भड़की हिंसा, परभणी में उपद्रवियों ने दुकानों-गाड़ियों में लगाई आग, पूरे शहर में धारा-163 लागू

एक कार्यक्रम में नारायण राणे ने कहा, “वोट करते वक्त मोदी उन्हें नहीं चाहिए। मुसलमानों को हिंदुत्व विचारधारा, महायुती सरकार नहीं चाहिए लेकिन हर एक सरकारी योजना का लाभ चाहिए। सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों की संख्या अधिक रहती है। तुम (मुसलमानों) लोगों को तुम्हारा धर्म महत्वपूर्ण लगता है, तो योजना का लाभ क्यों ले रहे हो?

‘कलयुगी’ मां की काली करतूतः महिला ने 7 माह की नवजात बेटी को नदी में फेंका, हुई मौत, कारण जानकर खौल उठेगा आपका खून

दो से ज्यादा बच्चों वाले महिलाओं को योजना से बाहर करने की मांग की

राणे ने कहा, “मुख्यमंत्री लाडकी बहन योजना के लाभार्थी में ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी मुसलमान समुदाय के नजर आ रहे हैं> मैं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को विनती करने वाला हूं कि आदिवासी समाज को छोड़कर जिन्हें 2 से ज्यादा बच्चे हैं, उन्हें सरकारी योजना से बाहर निकाला जाए। जिस वजह से ज्यादा से ज्यादा हिंदू समाज और हमें जो वोट करते हैं. मोदी जी के नेतृत्व को जो विश्वास रखते हैं। महायुती और देवेंद्र फडणवीस पर जो विश्वास रखते हैं, ऐसे लोगों को हमारे योजना का लाभ मिलना चाहिए।

Durgadi Fort: दुर्गाडी किले पर मस्जिद नहीं मंदिर था, 48 साल पुराने विवाद पर कोर्ट का आया बड़ा फैसला, हिंदू संगठनों-शिवसेना ने जश्न मनाया

एकनाथ शिंदे भी कर चुके दावा

बता दें कि ‘लाडकी बहन योजना’ का लाभ मुस्लिम महिलाओं को मिलने का दावा पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे ने भी अपने कार्यकाल में किया था। शिंदे ने एक बयान में दावा किया था कि सरकारी योजनाओं का लाभ सबसे ज्यादा मुस्लिम महिलाओं को मिल रहा है। इस योजना की शुरुआत उनके ही कार्यकाल में की गई थी, और वह इसका पूरा श्रेय भी लेते नजर आते हैं।

Waqf Board: पूरे देश में 994 संपत्तियों पर वक्फ बोर्ड ने कर रखा है कब्जा, मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद में दी जानकारी, इस राज्य में सबसे ज्यादा हुआ अतिक्रमण

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m