Woman 25 Slaps Drunk Man Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिला एक शख्स को भरी बस में जमकर पिटाई करती हुई नजर आ रही है। महिला बेहद गुस्से में है और युवक पर लगातार थप्पड़ों ती बौछार करते जा रही है। देखते ही देखते दो मिनट में महिला ने उस शख्स को गाल पर 25 थप्पड़ जड़ देते ही है। वहीं मार खा रहा शख्स दीदी छोड़ दो और दीदी माफ कर दो की गुहार लगाता हुआ दिख रहा है। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल वायरल वीडियो महाराष्ट्र (Maharashtra) का पुणे (Pune) का है।

10 साल तक 72 लोगों से पत्नी का रेप करवाता रहाः हैवान पति को कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा, बेटी बोली-कुत्ते की मौत मरेंगे आप

आरोप है कि शख्स शराब के नशे में था। बस से उतरते समय उसने महिला के प्राइवेट पार्ट (private part) के करीब छू दिया था। इसके बाद महिला ने उसे सबक सिखाते हुए पहले तो कॉलर पकड़कर फिर दनादान 25 थप्पड़ रसीद दिए। बताया जा रहा है कि व्यक्ति महिला के बगल वाली सीट पर बैठा था।

‘तो अमित शाह का असली बयान क्या है…’ अंबेडकर विवाद बाबा साहेब के पोते ने दी प्रतिक्रिया

दीदी माफ कर दो…

वीडियो में मराठी भाषा में बोलते हुए शख्स को पीट रही महिला उसे 1-1 करके कुल 25 थप्पड़ जड़ती है। इस दौरान वह नशे में धुत शराबी को उसकी हरकत के लिए जमकर कोसती भी नजर आती है। जब महिला शख्स को करीब 2 मिनट तक उसकी गलत हरकत के लिए पीट लेती है। फिर बस कंडक्टर को गाड़ी थाने की तरफ लेने के लिए कहती है। जाहिरतौर, पर थाना का नाम सुनकर शराबी और भी डर जाता है। हालांकि, पिटाई के दौरान भी वह लगातार महिला से माफी मांग रहा होता है। लेकिन महिला उसे सबक सिखाने का ठान चुकी होती है। इस प्रकार पब्लिक प्लेस पर नशे की हालत में जाकर महिला से छेड़खानी करना वैसे भी क्राइम की श्रेणी में आता है। 

मानवता शर्मसारः पति की हुई मौत तो पत्नी को निर्वस्त्र कर दिया, बाल काटकर उसकी हत्या करने जा रहे थे कि तभी…?- Wife Was Stripped Nude in Gumla

गलत तरीके से छुआ, महिला ने उतार दिया सारा नशा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला तब तक नहीं रुकी जब तक कि कंडक्टर ने आकर बीच-बचाव नहीं किया। इसके बाद शख्स को घसीटकर पास के थाने ले गई। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद नेटिजन्स महिला की बहादुरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

‘अजमेर, संभल… ये स्वीकार्य नहीं,’ मंदिर-मस्जिद के नए विवाद पर RSS चीफ मोहन भागवत नाराज, बोले- कुछ लोग हिंदुओं के नेता बनना चाहते हैं

X पर @gharkekalesh ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा- पुणे की एक महिला ने नशे में धुत व्यक्ति को कथित तौर पर बस के अंदर परेशान करने के लिए 25 थप्पड़ मारे। इस वायरल वीडियो को खबर लिखे जाने तक 25 हजार से अधिक व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके थे। जबकि कमेंट सेक्शन में भी लोगों ने महिला की कार्रवाई को जायज ठहराया है।

Pakistani Beggars: कंगाल पाकिस्तान UAE और सऊदी अरब में भर-भरकर भेज रहा भिखारी, पूरा मामला जानकर घूम जाएगा दिमाग

सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कई लोगों ने महिला की तारीफ की और कहा कि वह सभी महिलाओं के लिए एक प्रेरणा हैं। वहीं, कुछ लोगों ने इसे अत्यधिक प्रतिक्रिया बताया. एक उपयोगकर्ता ने लिखा, “क्या 25 थप्पड़ मारना जरूरी था, जब व्यक्ति माफी मांग रहा था?” हालांकि, अधिकतर लोगों ने महिला की बहादुरी को सराहा और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की।

‘आंबेडकर’ पर मचे घमासान में एलन मस्क की हुई एंट्री, कांग्रेस ने सनसनीखेज दावा करते हुए X पर लगाया गंभीर आरोप- Congress Accuses X

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m