धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के दबोह में ग्वालियर की भाजपा नेत्री की बेटी और दतिया जिले में पदस्थ डॉक्टर हेमा बघेल द्वारा अवैध क्लिनिक चलाने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों ने इस अवैध गतिविधि को लेकर शिकायत की है, लेकिन प्रशासन अब तक मौन है।

दरअसल, दतिया जिले के भांडेर तहसील के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोहन गांव में डॉ. हेमा बघेल पदस्थ हैं, जो दबोह कस्बे में विगत दो वर्षों से अवैध क्लिनिक चला रही हैं। यह क्लिनिक ड्यूटी समय के दौरान भी संचालित हो रहा है। दबोह कस्बे में डॉक्टर के क्लिनिक के प्रचार-प्रसार के लिए जगह-जगह पोस्टर और बैनर भी लगे हुए हैं। स्थानीय निवासियों ने इस अवैध क्लिनिक के खिलाफ दबोह स्वास्थ्य विभाग, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर लहार, एसडीओपी लहार, भिंड कलेक्टर, और पुलिस अधीक्षक सहित 11 अधिकारियों को आवेदन दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि जब उन्होंने डॉ. हेमा बघेल के क्लिनिक का विरोध किया, तो उन्होंने आनन-फानन में क्लिनिक के बोर्ड हटा दिए और ग्वालियर चली गईं।

नर्सिंग घोटाले में सरकार का बड़ा एक्शन: HC की फटकार के बाद हटाई गईं रजिस्ट्रार अनीता चांद, अब इन्हें मिली जिम्मेदारी

स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि डॉ. हेमा बघेल सोहन गांव में अपनी सरकारी ड्यूटी के दौरान महज कुछ घंटों के लिए उपस्थित रहती हैं, जबकि दबोह में अपने अवैध क्लिनिक पर पूरा समय देती हैं। दबोह का सरकारी अस्पताल, जहां से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का नियमित आना-जाना होता है, इस क्लिनिक से महज कुछ कदम की दूरी पर स्थित है। बावजूद इसके, दो वर्षों से कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

दरिंदगी की सारी हदें पार: प्रेमी जोड़े को संदिग्ध परिस्थितियों में देख बदमाशों ने बनाया Video, युवती के कपड़े छीन की पैसों की डिमांड, फिर..

डॉ. हेमा बघेल की मां डॉ. मिथलेश बघेल भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की रामकृष्ण मंडल अध्यक्ष हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यही रसूख डॉ. हेमा बघेल को संरक्षण प्रदान कर रहा है। दतिया के स्वास्थ्य विभाग अधिकारी डॉ. आर.बी. कुरेले ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है, लेकिन एक टीम गठित कर जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने पर डॉ. हेमा बघेल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने भी कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित होगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m