पति के रोजाना सिगरेट पीने से परेशान एक पत्नी ने अपने पति के सिर को पिंजरे में बद कर दिया. ये पिंजरा सिर्फ पति के भोजन करने के वक्त पत्नी खोलती है. यदि आप भी अपने पति के रोजाना सिगरेट पीने से परेशान है तो इस पत्नी के फार्मूला को इस्तेमाल कर उन्हें होने वाले कैंसर से बचा सकते है.

वायरल पोस्ट में शख्स की एक तस्वीर देखी जा सकती है. जिसमें वह अपने चेहरे को एक पिंजरे से ढंका हुआ है. पिंजरे के ऊपर एक ताला भी लगा हुआ है. पोस्ट में शख्स की तस्वीर के साथ कैप्शन में सिगरेट की लत छुड़ाने की उसकी स्टोरी भी शेयर की गई है. कैप्शन में बताया गया है कि इस शख्स का नाम इब्राहिम युसेल है और वह तुर्की का रहने वाला है.
सिगरेट छुड़ाने का ये तरीका को सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि हर साल, लगभग 1.2 मिलियन गैर-धूम्रपान करने वाले लोग सेकेंड हैंड स्मोकिंग के संपर्क में आने से मर जाते हैं. यही वजह है कि, महिलाओं को भी तंबाकू के धुएं से दूर रहने की सलाह दी जाती है. यह न केवल माताओं को बल्कि उनके शिशुओं की सेहत पर भी बुरा प्रभाव डालता है.


ये खबरें भी जरूर पढ़े
- ‘तुम न मेरे सामने ही’…14 साल की बेटी के सामने बाप ने रखी गंदी डिमांड, हैरान कर देगी ‘कलयुगी बाप’ की करतूत
- दो पत्नियों से परेशान हुआ भिखारी: कलेक्टर से लगाई गुहार, कहा- मेरे भीख मांगने के बिजनेस पर पड़ रहा असर, कमाई जान रह जाएंगे दंग
- युवा कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल: मितेंद्र दर्शन सिंह बने राष्ट्रीय महासचिव, MP में जल्द होगा नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान
- ‘समाज को भड़काने का काम करती है कांग्रेस’, OBC आरक्षण पर बोले CM डॉ. मोहन- जाति जनगणना न कराना उनका सबसे बड़ा पाप
- CG PSC 2021 मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कहा- जिन अभ्यर्थियों पर नहीं है चार्जशीट, उन्हें 60 दिन में दी जाए नियुक्ति