पंजाब पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पाकिस्तान-आईएसआई समर्थित नशे के आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। यह माॅड्यूल अमेरिका स्थित हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया और सरवन भोला द्वारा संचालित था। इस नेटवर्क के दो संदिग्ध हैंडलरों को गिरफ्तार किया गया है।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई पंजाब में आतंकी हमले के लिए बड़े लेवल पर फंडिंग कर रही है। गुमटाला ग्रेनेड हमले में पकड़े गए आरोपियों की पहचान बग्गा सिंह निवासी गुरु तेग बहादुर नगर, पुलिस स्टेशन सिटी सिरसा हरियाणा और पुश्करण सिंह उर्फ सागर निवासी अमरकोट, थाना जंडियाला गुरु अमृतसर ग्रामीण के ताैर पर हुई है। ये दोनों नाै जनवरी 2025 को अमृतसर के गुमटाला पुलिस चौकी पर हैंड ग्रेनेड फेंकने की घटना में शामिल थे।
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि बग्गा सिंह सरवन भोला का रिश्तेदार है। सरवन भोला अमेरिकी तस्कर रंजीत सिंह उर्फ चीता का भाई है और वर्तमान में बठिंडा जेल में 532 किलोग्राम हेरोइन तस्करी मामले में बंद है। पुलिस की जांच के अनुसार, सरवन भोला ने बग्गा सिंह और पुश्करण सिंह को हैप्पी पासिया और पाकिस्तान स्थित हरविंदर रिंदा को सौंपा था।

इस मामले में पुलिस ने एक हैंड ग्रेनेड और दो पिस्टल बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक, यह गिरफ्तारी पंजाब में नशे के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक अहम पहलू साबित होगी। मामले में आगे की जांच जारी है और अधिकारियों का कहना है कि इन ऑपरेटिव्स से पूछताछ के बाद कई और कनेक्शनों का खुलासा हो सकता है।
- स्कूल वैन की मनमानी पर RTO की कार्रवाईः बच्चों को सरकारी गाड़ी में भेजा, खुद कंडम गाड़ी में बैठकर पहुंची ऑफिस, वीडियो वायरल
- Bihar News: तेज प्रताप ने तेजस्वी को ही दे दी चुनौती! लिखा- ‘क्या राजद भाई वीरेंद्र पर भी कार्रवाई करेगी?’
- Ambikapur-Korea News Update: महादेव सट्टा एप में आरक्षक की भी भूमिका, जांच होगी…40,00,000 की ठगी… वर्दी पहनकर जाम छलकाते वीडियो वायरल… फोर्टिफाइड चावल के अवैध भंडारण पर की गई कार्रवाई
- लोग सरकारी नौकरी के लिए तरसते है और इन्होंने… यूपी में 3,568 युवाओं ने छोड़ दी पुलिस की वर्दी, जॉइनिंग से कर दिया इनकार
- Bastar News: बस्तर में 28 दिनों से ट्रेन सेवा ठप… ‘मिशन 200’ के जरिए अब सरकारी स्कूलों से भी निकलेंगे टॉपर… डैम में 10% तक घटा जलस्तर… बस स्टैंड में वर्षों से खड़ी कबाड़ बसें हटीं… एक ही रात में चोरों ने की चार घरों में सेंधमारी…