सुमन शर्मा, कटिहार. Katihar Crime: कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र के एक गांव में लगभग 23 वर्षीय शादीशुदा गूंगी महिला के साथ दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। युवकों ने महिला के हाथ-पैर रस्सी से बांधकर दरिंदगी की। घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जाती है, पीड़िता एक बच्चे की मां है। घटना की जानकारी सामने आने के बाद डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

घास काटने गई थी पीड़ित महिला

वारदात के समय पीड़िता गांव की तीन अन्य महिलाओं के साथ घास काटने बहियार दियारा इलाके में गई थी। इस दौरान घास काटते-काटते वह पास के मसूर के खेत की मेड़ पर पहुंच गई। जहां पहले से बाइक लगाकर खड़े दो युवकों ने महिला को जबरन मक्के के खेत में खींच लिया और सामूहिक दुष्कर्म किया। महिला अर्द्ध नग्न हालत में चरवाहों को दिखाई दी,तो उससे पूछताछ करने पर पीड़िता ने इशारों में घटना की जानकारी दी। चरवाहों ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन दोनों आरोपी बाइक, जैकेट और कपड़े मौके पर छोड़कर भाग गए।

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा

बाद में पीड़िता अन्य महिलाओं के पास पहुंची और इशारों में आपबीती सुनाई। घटना की सूचना पर बरारी थानाध्यक्ष फुलेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तथा पीड़ित महिला को बरारी थाना लाकर कटिहार सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए भेजा। वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए,बरारी पुलिस ने छापेमारी कर दोनों आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

वहीं, घटना के बाद शनिवार के संध्या को डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा उन्होंने बताया कि रात को ही दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है। स्थानीय पुलिस ने बेहतरीन काम किया है, 7 से 8 दिनों में केस में चाटसीट होगा। मैं खुद इस केस को मॉनिटर करूंगा और जितना जल्दी सजा हो सकता है, हो ताकि समाज को एक मैसेज जाए की इस तरह की घृणित करने वाले बचेंगे नहीं। ये एसपीडी ट्रायल में केस जाएगा।

ये भी पढ़ें- Bihar News: पहले बिछाते थे प्रेमजाल, फिर कराते थे जिस्मफरोशी