कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. दरिंदगी की शिकार हुई शिवपुरी जिले की 5 साल की मासूम की हालत अब स्थिर बताई जा रही है. ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के जयारोग्य अस्पताल समूह की डॉक्टर्स टीम ने पीड़िता की जटिल सर्जरी की. टीम ने लगभग 6 घंटे की कड़ी सर्जरी के बाद मासूम के गहरे घाव और क्षत-विक्षत हुए अंगों की सर्जरी कर दूसरा जीवन देने की कोशिश की है.

दरअसल, 23 फरवरी को पड़ोस में रहने वाला 16 साल के किशोर 5 साल की मासूम बच्ची गांव के एक खाली मकान में ले गया. जहां उसने दरिंदगी को अंजाम दिया था. मासूम को आरोपी ने कई जगह काटा और गुप्तांग सहित अन्य जगहों पर गहरे घाव पहुंचाए थे. काफी समय बाद घर से लापता मासूम को परिवार वालों और पुलिस ने एक सूने मकान से बरामद किया था.

इसे भी पढ़ें- हवस, हैवानियत और हवालातः 16 साल के किशोर ने 5 साल की मासूम से की दरिंदगी, जानें कब और कैसे दिया वारदात को अंजाम

इसके बाद मासूम को गंभीर हालत में ग्वालियर मेडकिल कॉलेज के JH हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. जहां अलग-अलग विभागों की डॉक्टर्स टीम ने कई घंटे की जटिल सर्जरी की. गजराराजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आरकेएस धाकड़ ने बताया है कि मासूम के साथ कि गई दरिंदगी के दौरान गंभीर घाव आए थे. मासूम की हालत बेहद नाजुक थी. लेकिन डॉक्टर्स की टीम ने मिलकर मासूम की कई जटिल सर्जरी की.

इसे भी पढ़ें- MP में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप: दोस्त के साथ तालाब गई युवती को देख हैवानों की बिगड़ी नियत, सुनसान जगह ले जाकर की दरिंदगी, 4 आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि 48 घंटे बाद उसकी हालत खतरे से बाहर है. लगातार उसकी हेल्थ मोनिटरिंग की जा रही है. मेडकिल कॉलेज के डीन ने डॉक्टर्स की टीम को मासूम बच्ची की जान बचाने के लिए प्रशस्ति पत्र भेजा है. बता दें कि मासूम के साथ हुई इस दरिंदगी के मामले में जनाक्रोश भी फूटा है. लोग आरोपी नाबालिग को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H