Pune Bus Rape Case: महाराष्ट्र के पुणे बस रेप केस का दरिंदा दत्तात्रेय रामदास गाडे को महाराष्ट्र पुलिस (maharashtra police) ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने रेपिस्ट को 70 घंटे बाद गिरफ्तार करने में सफल हुई है। आरोपी दत्तात्रेय गाडे को पुणे पुलिस ने उसी के गांव शिरूर (Shirur) से देर रात 1.30 बजे के करीब गन्ने के खेतों में बने फार्म से गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की 13 टीमें पिछले तीन दिन खाक छान रही थी। आरोपी को ढूंढने के लिए एक लाख का इनाम भी घोषित किया था। आज उसे पुणे की अदालत में पेश किया जाएगा।

Earthquake: 3 घंटे में चार देशों की धरती कांपी, नेपाल-तिब्बत, भारत और पाकिस्तान में भूकंप के लगे तेज झटके, 5.5 से 6.1 की तीव्रता रही

आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे ने पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड डिपो (Swargate ST Depo)  पर खड़ी नगर निगम की बस में एक 26 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे मंगलवार को हुई घटना के बाद से ही फरार था। आरोपी गाडे पर पहले से ही चोरी, डकैती और चेन-स्नेचिंग के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। 2019 से वह एक अपराध के मामले में जमानत पर बाहर था।

Pune Bus Rape Case: कंडोम के पैकेट, अंडरगारमेंट, चादरें, साड़ियां और… स्टैंड में खड़ीं 4 बसों में मिले ये सामान, पुणे बस रेप कांड के बाद हिला देने वाला खुलासा

क्राइम ब्रांच पुणे के DCP निखिल पिंगले ने बताया कि गांव में गन्ने के एक बाग से आरोपी को रात 1:30 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के पूरे प्रोसेस में गांव के लोग हमसे जुड़े हुए थे। गांव वालों ने आरोपी को पहचान लिया और पुलिस को इसकी जानकारी दी। साथ ही पकड़ने में भी मदद की। आरोपी को आगे की जांच के लिए पुणे भेज दिया गया है।

‘दीदी’ कहकर बुलाया, फिर बस में ले जाकर उसके जिस्म का नोंच लिया हर एक अंग, पुणे बस रेप केस के आरोपी पर एक लाख का इनाम, तलाश रहीं पुलिस की 13 टीमें

क्या है पूरा मामला?

पुणे का स्वारगेट बस डिपो महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (MSRTC) के सबसे बड़े बस डिपो में से एक है। पीड़ित महिला मेडिकल फील्ड में काम करती है। उसने बताया है कि वह मंगलवार (25 फरवरी) की सुबह करीब 5.45 पर फलटण, सतारा की बस का इंतजार कर रही थी। उस दौरान एक आदमी उसके पास आया और उसे ‘दीदी’ कह कर बुलाया। आदमी ने कहा कि सतारा की बसें दूसरे प्लेटफॉर्म पर आई है।

‘मैं हिंदू ही पैदा हुआ और हिंदू ही मरूंगा…’, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बीजेपी में शामिल होने और CM बनने की जंग पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं अमित शाह से…?

इसके बाद आरोपी उस महिला को स्टेशन के किसी और प्लेटफॉर्म पर खाली खड़ी ‘शिव शाही’ एसी बस में ले गया। बस में लाइटें बंद थीं और पूरी तरह से अंधेरा था, इसलिए महिला बस में चढ़ने से डर रही थी लेकिन आरोपी ने उसे बार-बार यह बताने की कोशिश की कि यही सही बस है। बस में ले जाने के बाद आरोपी ने महिला से हैवानियत की और फिर भाग गया। भागने से पहले उसने पीड़िता को धमकी दी कि किसी को इसके बारे में न बताए।
‘मेरा सिर भी काट दोगे तो वो भी…,’ CM ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने पार्टी मीटिंग में ऐसा क्यों कहा? खुद को बताया टीएमसी का वफादार सिपाही, जानें मामला

आरोपी की तलाश में जुटी 13 टीमें

रामदास गाडे अब 48 घंटे से अधिक समय से फरार है। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की आठ टीमों सहित 13 विशेष टीमें गठित की हैं और तलाशी अभियान जारी है। आरोपी की तलाश में उसके भाई और परिचित सहयोगियों सहित परिवार के सदस्यों से बात की है। पुणे के डीसीपी (जोन II) स्मार्टाना पाटिल ने कहा कि गाडे को पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर टीमें भेजी गई हैं, उन्होंने कहा कि पहचान में देरी हुई क्योंकि उसने चेहरे पर मास्क पहना था।

बेड पर पड़ा मरीज बना दूल्हा, अस्पताल का बेड बना शादी मंडप, फिर हुई ये अनोखी शादी, अब प्रेमिका के हौसले को लोग कर रहे सलाम, आप भी पढ़े ये प्रेम कहानी

वारदात के दौरान बस अड्डे पर कई लोग थे मौजूद
पुलिस ने जानकारी दी है कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और यह देखा कि महिला उस आरोपी के साथ बस की ओर जा रही है। जिस समय इस वारदात को अंजाम दिया गया, उस समय बस अड्डे पर बहुत सारी बसें और लोग मौजूद थे। पीड़ित महिला वारदात के तुरंत बाद पुलिस के पास नहीं आई, बल्कि दूसरी बस पकड़ कर अपने घर चली गई। सफर के बीच में उसने अपने किसी दोस्त को फोन कर पूरी बात बताई। इसके बाद, दोस्त की सलाह मानते हुए वह बस से उतरी और पुलिस स्टेशन पहुंची।

पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने पागलपन की सारी हदें की पार, भारत का नाम लेते हुए छाती पीटी, पोडियम पर कूदे, मुट्ठी भींची और माइक के साथ…, देखें वीडियो

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m