राकेश चतुर्वेदी/शिखिल ब्यौहार, भोपाल. लव जिहाद का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. ABVP (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) TIT कॉलेज की सभी छात्राओं की काउंसलिंग कराने की तैयारी में है. कार्यकर्ता क्लास-क्लास जाकर सभी छात्राओं की काउंसलिंग करेंगे. क्योंकि कॉलेज के ही पूर्व छात्रों की ओर से तीन छात्राओं के साथ रेप खुलासा का हो चुका है और कई छात्राओं को शिकार बनाए जाने के इनपुट भी मिल रहे हैं.

बता दें कि अब तक राजधानी के पांच थानों में दो मामले सामने आए हैं, इनमें 6 छात्राओं से रेप हुआ है. आरोपी फरहान को गिरफ्तार कर 3 दिन की रिमांड पर जांच जारी है. वहीं पन्ना से भी साहिल को पुलिस पूछताछ के लिए भोपाल लेकर पहुंची है. सोमवार को पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी. जबकि आरोपी केवल गरीब हिंदू युवतियों को टारगेट कर उनके साथ रेप करते थे.

इसे भी पढ़ें- भोपाल लव जिहाद मामला: डांस क्लास बना शिकारगाह, आरोपी गरीब हिंदू लड़कियों को फंसाकर करते थे गैंगरेप, फिर शुरू होता था नशा, ब्लैकमेल और हैवानियत का खेल    

पूछताछ में आरोपी साहिल खान ने बताया कि वह मूल रूप से पन्ना का रहने वाला है. फर्स्ट ईयर की पढ़ाई करने के बाद मन नहीं लगा और पढ़ाई को छोड़कर अशोका गार्डन इलाके में उसने डांस क्लास शुरू कर दी. वहां केवल हिंदू लड़कियों को ही एडमिशन देता था. डांस टीचर होने के नाते वो लड़कियों से नजदीकी बढ़ाता था.

इसे भी पढ़ें- लव, दरिंदगी और दबाव: प्रेमजाल में फंसाकर बनाया हवस का शिकार, फिर ब्लैकमेल कर दरिंदे के दोस्त ने भी बुझाई प्यास, आखिर लव जिहाद पर कब लगेगा लगाम?

गिरोह के मास्टरमाइंड फरहान के मोबाइल से एक वीडियो मिला है, जिसमें वह तीन लड़कियों से एकसाथ रेप कर रहा था. एक अन्य वीडियो में इंदौर की पीड़िता को सिगरेट से दागते हुए पाया गया. आरोपी बेरहमी से लड़कियों के साथ क्रूरता करता था. आरोपी लड़कियों के साथ क्रूरता करता था. उन्हें मारता-पीटता था. वीडियो भी बनाता था और अपने मोबाइल फोन में सेव कर लेता था.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H