मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। कलेक्टर आदित्य सिंह ने रविवार को विकास वेयर हाउस शाहबाजपुर का औचक निरीक्षण किया। यह वेयर हाउस जिला मुख्यालय अशोकनगर के अंतर्गत आता है जहां क्रांति स्वसहायता समूह करैया बुद्धु के तहत गेहूं का भंडारण किया गया है। कलेक्टर ने वेयर हाउस की भंडारण क्षमता, सुरक्षा व्यवस्था और मौसम के अनुसार गेहूं की सुरक्षा की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि भंडारित गेहूं का दस्तावेजों से मिलान कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

12 मई महाकाल आरती: भगवान महाकालेश्वर के मस्तक पर चंद्र और आभूषण अर्पित कर दिव्य श्रृंगार,

निरीक्षण के बाद एसडीएम अशोकनगर ब्रजबिहारीलाल श्रीवास्तव, ईसागढ़ एसडीएम, प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी इसरार खान, सहायक खाद्य अधिकारी प्राची शर्मा और राजस्व अमले ने गेहूं स्टॉक का मिलान किया। जांच में सामने आया कि वेयर हाउस में 35296 क्विंटल के मुकाबले 35089 क्विंटल गेहूं ही मौजूद है। यानी 207 क्विंटल गेहूं कम मिला। स्टॉक में कमी मिलने पर क्रांति स्व-सहायता समूह की संचालक कुसुम बाई धाकड़ और वेयर हाउस मैनेजर विकास रघुवंशी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

MP Weather: मध्य प्रदेश के पांच संभागों में बारिश का अलर्ट, गरज-चमक के साथ कई जिलों में बरसेंगे बादल   

MP के 5 लाख 46 हेक्टेयर वन भूमि पर कब्जाः एनजीटी की रिपोर्ट में खुलासा, छिंदवाड़ा के जगंलों में

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H