11वर्षीय छात्र का यौन शोषण करने वाली रूस की एक शादीशुदा स्कूल टीचर को गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक, महिला टीचर बच्चे को अपनी नग्न तस्वीरें दिखाती थी और उसे जबरन अपने स्तन छूने और होठों पर किस करने के लिए मजबूर करती थी। महिला टीचर ने खुद पर लगे सभी आरोप स्वीकार कर लिए हैं। उसने दावा किया कि स्टूडेंट के मुंह से उसकी तारीफ सुनने के बाद वह उसके प्रति आकर्षित हो गई थी। कोर्ट ने महिला को 9 साल की जेल की सजा सुनाई है।

माता-पिता पर आश्रित नहीं मानी जा सकती विवाहित पुत्री … सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट का फैसला रखा बरकरार

कैसे हुआ मामले का खुलासा ?

द न्यूयार्क पोस्ट के मुताबिक, 27 साल की अन्ना प्लाक्स्युक को पहले अभिभावक “ड्रीम टीचर” मानते थे, लेकिन उसने छात्र को क्लास के बाद रोककर उसके निजी अंगों को कपड़ों के ऊपर से छुआ।

उसने बच्चे को अपनी नग्न तस्वीरें भेजीं और उससे भी ऐसी ही तस्वीरें मांगीं। पीड़ित बच्चे की मां ने उसके व्हाट्सएप पर शिक्षिका और बेटे के बीच अश्लील मैसेज और फोटो देखी तो चौंक गईं। उसने फिर स्कूल प्रिंसिपल को शिकायत की। अन्ना ने आरोपों को स्वीकार करते हुए दावा किया कि “बच्चे ने पहले उसे कॉम्प्लिमेंट्स दिए, जिससे वह उसके प्रति आकर्षित हुई।”

‘टीम इंडिया’ तैयार : पाकिस्तान की पोल खोलने जा रहे भारतीय सांसदों के 7 डेलिगेशन में कौन-कौन से चेहरे ? 33 मुल्कों में भारत का पक्ष रखने इन मुस्लिम चेहरों को भी मिला मौका

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m