लखनऊ। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। नगीना सांसद पर इंदौर की पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी ने  यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए है। रोहिणी घावरी ने एक पोस्ट शेयर करके चंद्रशेखर आजाद पर निशाना साधा और जहर खाने की धमकी तक दे डाली। रोहिणी घावरी ने कहा कि आज ही तेरे नाम पर जहर खाउंगी, तूने मुझे ख़त्म कर दिया है।

तुम सब को मेरा अंतिम अलविदा

डॉ. रोहिणी घावरी ने अपने एक्स हैंडल पर गाली देते हुए लिखा कि यह फोटो पहले क्यों नहीं डाले…. मेरा जीवन बर्बाद कर के खुशियाँ मना रहा है। आज ही तेरे नाम पर ज़हर खाऊँगी तूने मुझे ख़त्म कर दिया। PMOIndia मेरी लाश भी भारत वापस मत लाना किसी ने नहीं सुनी मेरी सब अपराधी का साथ देते रहे । तुम सब को मेरा अंतिम अलविदा। कायर नीच मुझे रात में 3 3 बजे रो रो कर इस रिश्ते में ज़बरदस्ती बाँधे रखता था मैं समझा समझा के थक जाती थी की मत कर परेशान तो मरने की धमकी देता था।

READ MORE: क्या मैं बेवकूफ दिखता हूं… आजम खान ने बसपा में जाने को लेकर दे दिया बड़ा बयान, अखिलेश यादव को लेकर कह दी बड़ी बात

मेरी सच्चाई समाज को सुननी होगी

रोहिणी घावरी ने आगे लिखा कि इस नालायक को बोलती थी बहुत बदनामी होगी इस रिश्ते से तो पागल दीवाना था तब मेरा। बोलता था छोड़ दोगी तो मर जाऊँगा उस दिन मर जाता तो अच्छा होता। इस… को इसके दुख में संभाला मैंने और इसने मेरी ही ज़िंदगी का तमाशा बना दिया। मेरी सच्चाई समाज को सुननी होगी !! मैं ग़लत नहीं हूं।

READ MORE: ‘यह पहल युवाओं के लिए नए अवसर…’, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने CSS के फेज-III को दी स्वीकृति, CM योगी ने जताया आभार

बता दें कि आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और सासंद चंद्रेशखर आजाद पर पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे।रोहिणी घावरी ने नगीना सांसद पर आरोप लगाते हुए पीएम मोदी को चिट्ठी भी लिखी थी। जिसमें उसने लिखा था कि ‘मैंने भारत की बेटी होने के नाते विश्व पटल पर हमेशा अपने देश का सम्मान बढ़ाने का हरसंभव प्रयास किया लेकिन अब बात न्याय, आत्मसम्मान, स्वाभिमान की है मैं चाहती हूं मेरे साथ न्याय हो। मैंने अपनी शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग, कमिश्नर दिल्ली पुलिस को भेज दी है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।