Farhan Akhtar Car: फरहान अख्तर ने खरीदी लग्जरी कार, कीमत जान हो जाएंगे शॉक्ड

फरहान अख्तर ने नई लग्जरी कार खरीदी है. हाल ही में उन्होंने मुंबई में नई कार के साथ स्पॉट भी किया गया.

उन्होंने नई लग्जरी कार खरीदी है. उन्होंने मर्सिडीज मेबैक GLS600 खरीदी है.

उनकी इस कार की कीमत लगभग 3.15 करोड़ बताई जा रही है. उन्होंने दीवाली के मौके पर ये नई कार खरीदी है.

फराहन अख्तर 148 करोड़ की नेटवर्थ के मालिक हैं. वो ब्रांड एंडोर्समेंट, डायरेक्शन, एक्टिंग और म्यूजिक के जरिए कमाई करते हैं. इसके अलावा वो प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं.

फरहान अख्तर के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार उन्हें फिल्म तूफान में देखा गया था. इस फिल्म में वो अजीज अली के रोल में थे.

Most Expensive Wedding Dresses: 10 किलो सोना और 150 कैरेट हीरे, ये हैं दुनिया की सबसे महंगी वेडिंग ड्रेस