Bangladesh Retired General Abdullahil Amaan Azmi: बांग्लादेशी रिटायर्ड जनरल अब्दुल्लाहिल अमान आजमी ने भारत के खिलाफ जहर उगला है। अब्दुल्लाहिल अमान आजमी ने कहा कि जब तक भारत के टुकड़े-टुकड़े नहीं हो जाता, कयामत तक वह बांग्लादेश को शांतिपूर्वक रहने नहीं देगामारे बुद्धिजीवियों के संसार में हर जगह भारत दखल देता है। बांग्लादेश के रिटायर ब्रिगेडियर जनरल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बता दें कि अब्दुल्लाहिल अमान आजमी का भारत विरोधी पुराना इतिहास रहा है। सिंतबर 2024 में उसने 1971 में हिंदुओं और आजादी के समर्थक बंगालियों के नरसंहार को सही ठहराया था। उसने कहा था कि 1971 में भारत ने बांग्लादेश पर राष्ट्रगान को थोपा था। इसका मानना है कि पाकिस्तान के अत्याचार को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया है।

अब एक बार फिर बांग्लादेशी रिटायर्ड जनरल ने भारत के खिलाफ जहर उगला है। अमान आजमी कहा है कि जब तक भारत के टुकड़े-टुकड़े नहीं हो जाता, कयामत तक वह बांग्लादेश को शांतिपूर्वक रहने नहीं देगा। हमारे देश की मीडिया, हमारी सांस्कृतिक दुनिया, हमारे बुद्धिजीवियों के संसार में हर जगह भारत दखल देता है। पानी के मुद्दे पर जो लोग हमारे लिए अड़चन पैदा कर रहे हैं, हमारे लोगों को जिस तरह मारा जा रहा है। फिर व्यापारिक असमानता भी है। इन सब का जिक्र छोड़ भी दिया जाए तब भी समस्या बड़ी है

पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर जैसा सपना देख रहा

बता दें कि पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिम मुनीर भारत को पाकिस्तान की पुरानी रणनीति “ब्लीड इंडिया विद अ थाउजैंड कट्स” के तहत परेशान करना चाहता है। यह रणनीति भारत को सीधी जंग के बजाय प्रॉक्सी युद्ध, आतंकवाद, अलगाववाद और आंतरिक अस्थिरता के जरिए धीरे-धीरे कमजोर करने की है। इसका मकसद भारत को आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से तोड़ना है, ताकि यह “टुकड़े-टुकड़े” हो जाए। अब पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर जैसा सपना ही बांग्लादेशी रिटायर्ड जनरल अब्दुल्लाहिल अमान आजमी देख रहा है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m