2025 की वो सुपरफ्लॉप फिल्में, जिन्हें ओटीटी पर मिले खूब व्यूज

कुली- फिल्म 350 करोड़ की बजट पर बनाई गए और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई 285.1 करोड़ रही.

वॉर 2-  बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म असफल रही तो वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इसे कमाल की व्यूअरशिप मिली.

मालिक- इस फिल्म को 54 करोड़ के बजट से बनाया गया था. लेकिन इसने सिर्फ 26.36 करोड़ की ही कमाई की.

मां- फिल्म की कमाई की बात करें तो सैक्निल्क के मुताबिक इसने 36.8 करोड़ रुपए कमाए थे.

5. द बंगाल फाइल्स-  ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर फिल्म रिलीज हुई और इसे ओटीटी पर बहुत पसंद किया गया.

Year Ender 2025: साल की सबसे महंगी OTT डील वाली फिल्में कौन सी?