27 January 2026 Horoscope-Aaj Ka Rashifal : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर राशि का स्वामी ग्रह उस पर सबसे ज्यादा प्रभाव डालता है. कुछ राशि के जातकों के लिए आज यानी 27 जनवरी का दिन काफी शुभ होने वाला है. तो वहीं, कुछ राशि के जातकों के लिए आज का दिन अशुभ हो सकता है. मंगलवार का दिन मेष से लेकर मीन राशि के लिए कैसा रहेगा ये आप राशिफल पढ़कर ही जान सकते हैं.

मेष राशि– स्वास्थ्य में कुछ अच्छी स्थिति दिख रही है. चली आ रही परेशानी दूर होगी. ऊर्जा का स्तर बढ़ेगा और ये ऊर्जा बड़ी ही कन्सट्रेक्टिव एनर्जी होगी. प्रेम, संतान का भरपूर सहयोग मिलेगा. व्यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय होगा. समाज में सराहे जाएंगे. आपका कद बढ़ेगा. शुभ दिन. लाल वस्तु पास रखें.
वृषभ राशि– ऐसे तो किसी भी तरीके की कोई परेशानी नहीं है. चाहे- स्वास्थ्य हो, प्रेम हो, संतान हो, व्यापार हो सबकुछ है. बस मनरेशान रहेगा. अज्ञात भय सताएगा. चिंताकारी सृष्टि का सृजन होगा. लाल वस्तु का दान करना शुभ होगा.
मिथुन राशि– मिथुन राशि के लिए थोड़ा सा इन दिनों टफ टाइम चल रहा है, क्योंकि आपके अष्टम भाव में सूर्य, बुध, शुक्र, मंगल. बुध जो की लग्नेश हैं. शारीरिक स्थिति आपकी थोड़ी सी मध्यम चल रही है. आय की स्थिति मजबूत होगी. शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. यात्रा का योग बनेगा. तो कुल मिलाकर के थोड़ा बेहतर समय. खराब से थोड़ा बेहतर समय होगा. हरी वस्तु पास रखना शुभ होगा.
कर्क राशि– स्वास्थ्य अच्छा है. जीवनसाथी के साथ थोड़ा सा ड्राईनेश रहेगी. जिनकी शादी-ब्याह तय होगी वो बहुत सारे ऑप्शन्स में फंसे रहेंगे. व्यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है. लाल वस्तु पास रखें.
सिंह राशि– बहुतायत मात्रा में इस समय शत्रु पैदा हो रहे हैं, लेकिन समन होगा. जीत आपकी होगी. स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. व्यापारिक दृष्टिकोण से सही है और संतान, प्रेम भी सही है. पीली वस्तु पास रखें.
कन्या राशि– मन परेशान रहेगा. क्रोध पर काबू रखना होगा. भावुकता पर काबू रखना होगा. प्रेम, संतान मध्यम रहेगा. व्यापार ठीक है. हरी वस्तु पास रखना शुभ होगा.
तुला राशि– घरेलू सुख बाधित रहेगा. मां के स्वास्थ्य पर और स्वयं के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में परेशानी होगी. बाकी प्रेम, संतान, व्यापार आपका अच्छा है. शनिदेव को प्रणाम करना शुभ होगा.
वृश्चिक राशि– पराक्रम रंग लाएगा. बहुत तरह के लोग आपका साथ दे रहे हैं. व्यापारिक स्थिति अच्छी. स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार बहुत अच्छा है. पीली वस्तु पास रखें.
धनु राशि– शत्रुओं पर दबदबा कायम रहेगा. स्वास्थ्य पर थोड़ा सा ध्यान दीजिए. बाकी जुबान पर थोड़ा सा काबू रखिए. इसके अलावा स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार बहुत अच्छा है. लाल वस्तु पास रखें.
मकर राशि– गृह कलह से बचें, लेकिन भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी का प्रबल योग बनेगा. घबराहट, बेचैनी, क्रोध इत्यादि से बचें. काली जी को प्रणाम करना शुभ होगा.
कुंभ राशि– पराक्रम रंग लाएगा. व्यापारिक स्थिति सुदृढ़ होगी, लेकिन पार्टनरशिप में प्रॅाब्लम. सरकारी तंत्र से उलझना ठीक नहीं होगा. पिता के साथ और स्वास्थ्य को लेकर मन परेशान रहेगा. सूर्य को जल देना शुभ होगा.
मीन राशि– आय के नवीन स्तोत्र बनेंगे. पुराने स्तोत्र से भी पैसे आएंगे. धन दायक समय. कुटुंब में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार बहुत अच्छा है. पीली वस्तु पास रखें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

